त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022:जनपद पंचायत कुसमी के लिए जोनल अधिकारी नियुक्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022:जनपद पंचायत कुसमी के लिए जोनल अधिकारी नियुक्त


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022:जनपद पंचायत कुसमी के लिए जोनल अधिकारी नियुक्त

सीधी।
 त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के दौरान प्रथम चरण का मतदान जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत दिनांक 25.06.2022 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सम्पन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान द्वारा आदेश जारी कर मतदान का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जाने एवं कानून तथा व्यवस्था की सामान्य स्थिति बनाये रखने के लिए जोनल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नियुक्त जोनल अधिकारी उन्हें सौंपे गये मतदान केंद्रों में मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं मतदान का कार्य शांति पूर्वक एवं निर्विध्न रूप से सम्पन्न करावेंगे।

  जारी आदेशानुसार जोन क्रमांक 1 चिनगवाह सम्मिलित ग्राम पंचायतों दुबरीकला, चिनगवाह, डेवा एवं खरबर के लिए अवधेश सिंह सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जोन क्रमांक 2 उमरिया सम्मिलित ग्राम पंचायतों उमरिया, पिपराही, बस्तुआ एवं खैरी के लिए मान सिंह सैयाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली को, जोन क्रमांक 3 पोड़ी सम्मिलित ग्राम पंचायातों पोड़ी, कोटा, ददरी एवं खैरी के लिए अभिषेक सिंह बघेल जिला पंजीयक को, जोन क्रमांक 4 हरदी सम्मिलित ग्राम पंचायतों हरदी, लुरघुटी एवं कुन्दौर के लिए अवधेश कुमार स्वर्णकार प्रबंधक संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को, जोन क्रमांक 5 धुपखड़ सम्मिलित अमगांव, कमछ, दुआरी, धुपखड़ एवं ठाढीपाथर के लिए राकेश सिंह जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को, जोन क्रमांक 6 भदौरा सम्मिलित ग्राम पंचायतों कतरवार, खोखरा, भदौरा, शंकरपुर गोतरा एवं रामपुर के लिए आर.के. मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी महान को, जोन क्रमांक 7 टमसार सम्मिलित ग्राम पंचायतों रामपुर, गुडुवाधार, टमसार एवं ठाठीपाथर के लिए राधेश्याम द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी को, जोन क्रमांक 08 मेड़रा सम्मिलित ग्राम पंचायतों मेड़रा, रौहाल एवं गांजर के लिए राजीव मिश्राा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी को, जोन क्रमांक 09 कुसमी सम्मिलित ग्राम पंचायतों कोड़ार, जूरी, कुसमी एवं भगवार के लिए शेष नारायण मिश्रा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सीधी क्रमांक 1 को, जोन क्रमांक 10 भुईमाड़ सम्मिलित ग्राम पंचायतों सोनगढ़, गैवटा, करैल एवं भुईमाड़ के लिए पी.एल. कुशवाहा परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. को, जोन क्रमांक 11 केशलार सम्मिलित ग्राम पंचायतों केशलार एवं अमरोला के लिए सौरभ शशि सहायक यंत्री  ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को एवं जोन क्रमांक 12 रूंदा सम्मिलित ग्राम पंचायतों रूंदा एवं मझिगवां के लिए राजनारायण गौड़ सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एन.के. पाण्डेय श्रम पाधिकारी सीधी, राम बालक गुप्ता प्रभारी सहायक यंत्री उपखण्ड चुरहट, डाॅ. जानकी प्रसाद पाण्डेय पशु चिकि. सहा. शल्यज्ञ उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, मनोज मिश्रा प्राचार्य शासकीय हा.से.स्कूल पोड़ी तहसील कुसमी, सुमन द्विवेदी प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं श्रद्धा किनकर प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को रिजर्व जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

  उपखण्ड अधिकारी कुसमी आर के सिन्हा सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र कुसमी के प्रभारी होंगे तथा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ