सुनैना सिंह (बेबी)अर्जित की धमाकेदार जीत,मझौली जनपद में निकला कांग्रेस का विजय जुलूस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुनैना सिंह (बेबी)अर्जित की धमाकेदार जीत,मझौली जनपद में निकला कांग्रेस का विजय जुलूस




सुनैना सिंह (बेबी)अर्जित की धमाकेदार जीत,मझौली जनपद में निकला कांग्रेस का विजय जुलूस



 मझौली,रवि शुक्ला। जिले के जनपद पंचायत मझौली में आज अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद बहादुर सिंह शेर गांव की पुत्री सुनैना सिंह बेबी धमाकेदार जीत अर्जित की उपाध्यक्ष पद पर रमेश कुशवाहा विजई घोषित किए गए। बता दें कि निर्धारित समयानुसार पीठासीन अधिकारी सुरेश अग्रवाल एसडीएम मझौली एवं सहायक पीठासीन अधिकारी बीके पटेल द्वारा  समयानुसार निर्वाचन प्रक्रिया विधि संगत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई । अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन फार्म भरे गए जिसमें जोडौरी जनपद क्षेत्र से निर्वाचित जनपद सदस्य सुनैना सिंह बेबी पिता आनंद बहादुर सिंह शेरगांव तथा पांड जनपद पंचायत से सामान्य महिला सीट से निर्वाचित आदिवासी महिला उमा पुष्पराज सिंह ने नामांकन दाखिल किया। जहां डाले गए 21 मतों में सुनैना सिंह को 17 मत प्राप्त हुए वही उमा सिंह को मात्र 4 मत मिले। जिसमें सुनैना सिंह ने 13 मतों से विजई रही। उपाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन फार्म दाखिल हुए जिसमें रमेश कुशवाहा जनपद सदस्य तिलवारी एवं राममिलन वर्मा जनपद सदस्य नौढिया द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसमें डाले गए 20 मतों में से 14 मत रमेश कुशवाहा को तथा 6 मत राममिलन वर्मा को प्राप्त हुए इस तरह रमेश कुशवाहा 8 मतों से विजय हासिल किए। उपाध्यक्ष के निर्वाचन में 1 जनपद सदस्य द्वारा मतदान नहीं किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विजय जुलूस निकाला गया जिसमें जिला कांग्रेस से प्रभारी लालचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र भदौरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह चौहान, नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष कुसमी श्याम वती सिंह, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह के साथ जिले एवं क्षेत्र के वरिष्ठ एवं कनिष्क कांग्रेस नेता कार्यकर्ता एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शुभचिंतक भारी संख्या में शामिल रहे। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए जाने को लेकर एसडीओपी मझौली कुसमी रोशनी सिंह थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल , भुइमाड थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी मड़वास पूनम सिंह पुलिस बल के साथ निर्वाचन स्थल एवं विजय जुलूस में पुलिस बल के साथ सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में जूटे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ