MP नगरीय निकाय चुनाव: जश्न के बीच पसरा मातम,पिता की जीत की खुसी में पुत्र बांट रहा था मिठाई, हार्ट अटैक से हुई मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP नगरीय निकाय चुनाव: जश्न के बीच पसरा मातम,पिता की जीत की खुसी में पुत्र बांट रहा था मिठाई, हार्ट अटैक से हुई मौत



MP नगरीय निकाय चुनाव: जश्न के बीच पसरा मातम,पिता की जीत की खुसी में पुत्र बांट रहा था मिठाई, हार्ट अटैक से हुई मौत


मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे (MP Civic Polls Result) सामने आ गए हैं. जीते प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है. जीत की खुशी के बीच सतना ( Satna ) जिले की मैहर नगर पालिका के पार्षद चुनाव में एक प्रत्याशी के जीत के बाद घर में मातम पसर गया.

यहां पार्षद पद पर जीते नवनिर्वाचित पार्षद के बेटे की जश्न से पहले ही मौत हो गई. पिता की जीत पर खुश बेटा भव्य जश्न की तैयारी में लगा था. नतीजे सामने आने के बाद पिता के घर पर स्वागत के लिए मिठाई, बैंड बाजा व डीजे बुलाने का इंतजाम कर रहा था (Winner Candidate Son Death). लेकिन इसी बीच हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत से जश्न वाले घर में अचानक मातम पसर गया.

दरअसल मैहर नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 के पार्षद पद पर कांग्रेस के प्रत्याशी रामू कोल ने जीत दर्ज की. मतगणना के समय कृष्णा पर था. पिता की जीत की खबर मिलते ही रामू कोल के बेटे कृष्णा कोल (40) भी जीत की खुशी में झूमने लगे. फोन पर मिली खबर के बाद बेटे ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी. बेटे कृष्णा ने मिठाई, बैंड बाजा व डीजे का इंतजाम के लिए कुछ लोगों को बुलाकर पैसे भी दिए. इसी बीच जश्न की तैयारी में लगे बेटे की अचानक तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. जश्न के माहौल के बीच अचानक घर में मातम पसर गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ