PM आवास की किस्त खाता से गायब पीड़ित युवक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

PM आवास की किस्त खाता से गायब पीड़ित युवक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत



PM आवास की किस्त खाता से गायब 
पीड़ित युवक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत 


मझौली,रवि शुक्ला।
एक तरफ जहां आवासहीन  गरीबों को "प्रधानमंत्री आवास योजना" के तहत पक्का मकान बनाने के लिए नगद राशि खाते में डाली जाती है वहीं इन दिनों कई दलाल  उस किस्त पर भी गिद्ध दृष्टि लगाए रहते हैं जो फर्जीवाड़ा के तहत खाताधारक के बिना जानकारी के ही उसके खाते से पूरी राशि आहरण कर लेते हैं। कुछ इसी तरह का मामला जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत मेड़रा निवासी रामायण प्रसाद शुक्ला पिता राममिलन शुक्ला का प्रकाश में आया है फरियादी ने पुलिस थाना मझौली में 22 जुलाई को लिखित शिकायत पेश किया है जिसमें आरोप लगाया है कि उसका बचत खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मझौली में है जिसका खाता नंबर 4949 020 10 10 3878 है जिसमें विगत 11 जुलाई 2022 को 45 हजार रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त आई जिसकी जानकारी खाताधारक को हुई तब उसके द्वारा मकान का कार्य चालू करा दिया गया और जब राशि निकालने के लिए 16 जुलाई को बैंक गया तो कैशियर द्वारा उसके खाता का विवरण देखकर बताया गया कि आपके खाते से 45 हजार कई किश्तों में आहरण कर लिया गया है इतना सुनते ही फरियादी के जैसे पैर तले की जमीन खिसक गई हो और सदमा के वजह से अचेत हो गया फिर होश संभालते हुए खाते का  स्टेटमेंट के लिए आवेदन किया जिसे 21जुलाई को सत्यापित स्टेटमेंट प्राप्त हुआ एवं 22 जुलाई को उसके द्वारा थाना मझौली में मामले की शिकायत कर जांच कार्यवाही  साइबर सेल के माध्यम से कराए जाने की मांग की है।

ना तो मेरे द्वारा किसी को खाता की जानकारी दी गई है और ना ही राशि निकाली गई है फिर भी फर्जी तरीके से खाता से राशि आहरण कर ली गई है जांच कार्रवाई के लिए थाने में शिकायत किया हूं।


रामायण प्रसाद शुक्ला 
फरियादी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ