देव सिद्धू के निर्देशन में डॉक्यूमेंट्री फिल्म '' क़ायदा - ए - नूर '' की शूटिंग हुई ख़त्म

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देव सिद्धू के निर्देशन में डॉक्यूमेंट्री फिल्म '' क़ायदा - ए - नूर '' की शूटिंग हुई ख़त्म



देव सिद्धू के निर्देशन में डॉक्यूमेंट्री फिल्म  '' क़ायदा - ए - नूर '' की शूटिंग  हुई ख़त्म 


राजधानी भोपाल में शूट हुआ इंटनेशनल डॉक्युमंट्री फिल्म –

ऑस्ट्रेलिया में रहकर भी देव सिद्धू को है अपनी भाषा से प्रेम - 

राजधानी  भोपाल में पिछले कुछ समय से कई  नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म की शूटिंग की जा रही है | जाने माने फिल्म निर्देशक और फ़िल्मी सितारे भोपाल आकर शूट कर चुके है | पिछले दिनों भोपाल में इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म  '' क़ायदा - ए - नूर '' की शूटिंग समाप्त हुई है | ऑस्ट्रेलिया के प्रोडक्शन हाउस 'ट्रेकटेच प्रोडक्शंस " के बैनर तले इस फिल्म की शूटिंग की गयी है | जिसका निर्देशन देव सिद्धू ने किया है | देव सिद्धू एक इंडो - ऑस्ट्रेलियन  फिल्म डायरेक्टर है |
देव सिद्धू का जन्म पंजाब के बरनाला शहर में हुआ | लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया में रहकर भारतीय सिनेमा के लिए काम करते है |  पंजाबी होने के नाते उन्हें अपनी भाषा से गहरा लगाव है | इसलिए उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म  '' क़ायदा - ए - नूर '' का निर्माण पंजाबी भाषा में किया है | 

देव सिद्धू ने  ट्रैकटच प्रोडक्शंस के बैनर तले  एक म्यूजिक  वीडियो का  डायरेक्शन कर  अपना करियर शुरू किया, | इसके बाद निर्देशक के रूप में उनकी पहली फीचर फिल्म "यारियां दिलदारियां" थी | देव सिद्धू  फिल्म  डायरेक्टर के आलावा कास्टिंग डायरेक्टर भी है | 
उन्होंने बतौर अभिनेता हिंदी फीचर फिल्म "परेशान परिंदा" में काम किया है | हाल  ही में उन्होंने ''परवाज़ द जर्नी '' फिल्म का निर्माण किया |
उन्होंने फिल्ममेकिंग में डिप्लोमा पूरा किया और एएफआई (ऑस्ट्रेलियाई फिल्म संस्थान) से फिल्म निर्माण सीखा और निर्देशक देवेश प्रताप सिंह के साथ 2018 में अपनी पहली फिल्म इंडो ऑस्ट्रेलिया प्रोडक्शन फिल्म 'परेशान  परिंदा' में एक अभिनेता और कास्टिंग निर्देशक के रूप में काम किया।
फिल्मों के साथ, सिद्धू ने कई संगीत वीडियो का निर्देशन किया है, जो बड़े पैमाने पर हिट हुए। उनमें से गड्डी  नाल वियाह, धूमन, वलयत म्यूजिक वीडिओ  है | 
उन्हें 2002 में पंजाबी विश्वविद्यालय से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए और 2004 में तक्षील समाज से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया |

देव  सिद्धू  के निर्देशन में डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'क़ायदा ए नूर' की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है | जिसकी  शूटिंग राजधानी भोपाल में की गई है |   'क़ायदा ए नूर'  जो महाराजा रणजीत सिंह की क़ैदा पद्धति के बारे में बात करती है, जो हमें 18 वीं शताब्दी में वापस ले जाती है। अकादमिक रूप से कम योग्य होने के बावजूद, रणजीत सिंह कायदा पद्धति के माध्यम से जनता को शिक्षित करना चाहते थे। व्यापक पैमाने पर, वह सफल भी रहे  और उसने इस क्षेत्र के सबसे बड़े पुस्तकालय की स्थापना की ताकि लोग पढ़ लिख कर शिक्षित हो सके |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ