MP News: स्कूल बस पलटी 15 बच्चे घायल,मची चीख पुकार, ड्राइवर मौके से फरार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: स्कूल बस पलटी 15 बच्चे घायल,मची चीख पुकार, ड्राइवर मौके से फरार


MP News: स्कूल बस पलटी 15 बच्चे घायल,मची चीख पुकार, ड्राइवर मौके से फरार

जबलपुर जिले के अधारताल थाना क्षेत्र में खजरी खिरिया बायपास के पास सोमवार सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 19 स्कूली बच्चे सवार थे। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि बच्चों के ज्यादा चोटें नहीं आईं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि बस क्रमांक एमपी 20 ई 6395 सोमवार को सुबह आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले 19 बच्चों को लेकर अमन नगर गुर्दा स्थित ब्लेसिंग किड्स पब्लिक स्कूल जा रही थी। करीब नौ बजे खजरी खिरिया बायपास के पास तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रति होकर पलट गई। बस पटलने के बाद बच्चे दहशत में आ गए और उनमें चीख-पुकार मच गई। कुछ बच्चे बस के अंदर फंस गए थे, जिन्हे मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला, जिसमें से सात बच्चों को चोटें लगी मिलीं। सातों घायल बच्चों को उपचार के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मरहम पट्टी करने के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसाद हादसे में पलक पांडे (14) ग्राम जुनवानी, खुशी पांडे (11) ग्राम जुनवानी, अंशिका पटेल (14) ग्राम जुनवानी, काजल पटेल (17) ग्राम जुनवानी, नीतेश पटेल (12) ग्राम पिपरिया बनियाखेड़ा, आकांक्षा पटेल (9) ग्राम पिपरिया बनियाखेड़ा और रितेश पटेल (12) पिपरिया बनियाखेड़ा घायल हुए हैं। सभी बच्चे कक्षा छठवीं, सातवीं और आठवीं में अध्ययनरत हैं। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ