वार्ड 25 में निर्दलीय प्रत्याशी रजत पांडेय ने किया सघन जनसंपर्क, शहडोल नगरपालिका चुनाव की वोटिंग कल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वार्ड 25 में निर्दलीय प्रत्याशी रजत पांडेय ने किया सघन जनसंपर्क, शहडोल नगरपालिका चुनाव की वोटिंग कल



वार्ड 25 में निर्दलीय प्रत्याशी रजत पांडेय ने किया सघन जनसंपर्क, शहडोल नगरपालिका चुनाव की वोटिंग कल

सुधांशु द्विवेदी,शहडोल/ भोपाल। मध्यप्रदेश अन्य नगरीय निकायों के साथ शहडोल जिले की शहडोल नगरपालिका चुनाव के लिये वोटिंग कल 27 सितंबर को होगी। विराट नगर के नाम से सुप्रसिद्ध शहडोल नगरपालिका का चुनाव इस बार काफी रोचक है। क्यों कि प्रदेश में पिछले 1 दशक से ज्यादा सत्ता में रहने तथा शहडोल नगर पालिका में भी भाजपा का दबदबा रहने के बावजूद शहर की मौलिक समस्याओं के समाधान एवं विकास के लिये अपेक्षित कार्य नहीं कराए जाने के कारण जनाक्रोश की स्थिति है। ऐसे में इस बार कांग्रेस द्वारा शहडोल नगरपालिका का चुनाव जीतने के लिये पूरा जोर लगाया जा रहा है। वहीं कई वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। शहडोल नगरपालिका के वार्ड क्र. 25 से निर्दलीय प्रत्याशी युवा समाजसेवी रजत पांडेय ओम द्वारा सघन जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार किया गया है। शहडोल निवासी धनंजय सिंह ने बताया कि रजत पांडेय युवा होने के साथ- साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी एवं सक्रिय ढंग से भागीदारी निभाते हैं। ऐसे में वार्ड क्र. 25 के मतदाताओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिलने के साथ उनका जीत के मामले में स्वत: ही शिखर पर रहना स्वाभाविक है। उनका यह भी कहना है कि शहडोल शहर में सडक़ निर्माण जैसे अधोसंरचनात्मक कार्य बड़े पैमाने पर कराये जाने की जरूरत है। साथ ही शगरवासियों की नगरीय निकाय से जुड़ी तमाम समस्याओं का प्रभावी समाधान होना चाहिये। रजत पांडे को चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड 25 में युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सहित समाज के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिलता देखा गया तथा रजत पांडेय ने वार्डवासियों को आश्वासन दिया है कि वह पार्षद निर्वाचित होने पर वार्ड की सभी समस्याओं का प्रभावी समाधान प्राथमिकता के आधार पर करायेंगे। उन्होंने यह भरोसा भी जाताया है कि उनकी नेक छवि एवं अग्रणी सामाजिक कार्यों की बदौलत उन्हें इस चुनाव में जीत अवश्य मिलेगी। शहडोल नगरपालिका के लिये कल होने वाली वोटिंग के मद्देनजर उम्मीदवारों ने तो जमकर चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क किया ही है। समाजसेवी संदीप गौतम एवं श्रद्धा मिश्रा ने बताया कि चुनाव एवं वोटिंग को लेकर शहडोल नगरवासियों में भी व्यापक उत्साह देखा जा रहा है। वहीं चुनाव संपन्न कराने के लिये प्रशासनिक एवं पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ