शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में एक दिवसीय रोजगार मेला 29 सितम्बर को

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में एक दिवसीय रोजगार मेला 29 सितम्बर को



शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में एक दिवसीय रोजगार मेला 29 सितम्बर को


  प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में दिनांक 29.09.2022 को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीधी लोकसभा क्षेत्र की सांसद रीती पाठक होंगी तथा विशिष्ट अतिथि इन्द्रशरण सिंह अध्यक्ष भाजपा जिला इकाई रहेंगे। कॅरियर अवसर मेला में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सीधी तथा जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त 11 कंपनियां भाग ले रही हैं।  रोजगार मेले में  प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, लर्नेट एण्ड गुड वर्कर टेक्नोलाॅजीस प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर, वर्क टुगेदर, फ्लिप कार्ट, बजाज, जस्ट डायल, श्रीराम इन्स्योरेन्स, रिलायबल, सिम्हा सिक्योरिटी एवं शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर कंपनियां शामिल होंगी।

  उन्होने बताया कि कॅरियर अवसर मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के छात्रध्छात्राओं को रोजगार, स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना तथा रोजगार उपलब्ध कराना है। कॅरियर अवसर मेले में जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को अपने-अपने महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं को सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आमंत्रित किया गया है। 

रोजगार मेले में शामिल होने हेतु आवश्यक दस्तावेज
-------
गूगल फार्म को भरवाया जाये, महाविद्यालय का परिचय पत्र साथ लायें एवं महाविद्यालय के गणवेश में आयें, समस्त योग्यता प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड एवं दो फोटो, आयोजक महाविद्यालय के पंजीयन काॅउंटर पर अपना पंजीयन सुनिश्चित कर संबंधित कंपनी में साक्षात्कार दे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ