मझौली थाने में आयोजित की गई शांति समिति बैठक, दुर्गाउत्सव में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आयोजित कार्यक्रम के संबंध में हुई विस्तृत चर्चा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली थाने में आयोजित की गई शांति समिति बैठक, दुर्गाउत्सव में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आयोजित कार्यक्रम के संबंध में हुई विस्तृत चर्चा



मझौली थाने में आयोजित की गई शांति समिति बैठक, दुर्गाउत्सव में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आयोजित कार्यक्रम के संबंध में हुई विस्तृत चर्चा


रवि शुक्ला। मझौली। चल रहे नवदुर्गा उत्सव के पावन पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने , तथा घटना दुर्घटना से निजात पाए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अंजूलता पटले के निर्देशन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुशमी- मझौली रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह बघेल द्वारा आज 26 सितंबर दुर्गा नवरात्रि  के पहले दिन सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी मझौली सुरेश अग्रवाल, एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर, सीएमओ राजेश सिंह भदौरिया, तहसीलदार बीके पटेल, बीएमओ डॉ राकेश तिवारी, कनिष्ठ अभियंता दीपक सागर, एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियो के उपस्थिति में समिति की बैठक का आयोजन थाना प्रांगण में शाम 5 बजे से किया गया। बैठक में क्षेत्र में प्रतिस्थापित दुर्गा प्रतिमा व संभावित परेशानी , समस्या से रूबरू होते हुए शांति व्यवस्था बनाए जाने को लेकर राय मशवरा किया गया। थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दुर्गा पंडालों में शांति व्यवस्था बनाए रखना दुर्गा उत्सव समितियों का विशेष दायित्व है यदि किसी तरह से कोई उद्दंडता या अव्यवस्था फैलाई गई तो बक्सा नहीं जाएगा कार्यवाही की जाएगी।समय-समय पर शासन प्रशासन द्वारा आदेश -निर्देश जारी किए जाते हैं जिसका फॉलो करना अनिवार्य है साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में अतिक्रमण ग्रसित मझौली मेन बाजार जहां आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है  लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके निजात के लिए खस्ताहाल बाईपास की मरम्मत कार्य के लिए लोगों द्वारा बात रखी गई। जिस संबंध में एसडीएम द्वारा तत्काल निराकरण किए जाने की बात कही गई। वही दुर्गा मूर्ति प्रवाहित किए जाने के स्थानों तथा दशहरा कार्यक्रम के आयोजन के लिए समय एवं स्थान चयन के लिए चर्चा की गई जिसके लिए अगले एक-दो दिन में बैठक आयोजित कर निर्णय को कहा गया। कनिष्ठ अभियंता दीपक सागर द्वारा समझाइश देते हुए बताया गया कि दुर्गा पंडालों में विद्युत का उपयोग किया जाता है जिसके लिए अस्थाई कनेक्शन लेना अनिवार्य है आप लोगों को अवगत कराया जाता है कि कार्यालयीन समय पर अस्थाई कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। उपखंड अधिकारी मझौली सुरेश अग्रवाल द्वारा दुर्गा उत्सव समितियों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक तथा लोगों से अपील की गई है कि शासन प्रशासन के नियमों को दृष्टिगत रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से यह उत्सव मनाएं कोई भी ऐसे कार्यक्रम जिसके लिए अनुमति की जरूरत होती है बगैर अनुमति प्राप्त किए हुए आयोजित ना करे। क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली परेशानी एवं समस्या से समय-समय पर प्रशासन को अवगत कराते रहें। साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त उत्सव कार्यक्रम के समयावधि में सौंपे गए दायित्वों का कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करें। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रोशनी सिंह ठाकुर कहां गया कि इतने बड़े क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने बगैर आप लोगों के सहयोग के संभव नहीं है क्योंकि हमारे पास पुलिस बल की भी कमी है इसलिए आप सभी से अपील की जाती है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी आदेश निर्देश को दृष्टिगत रखते हुए उत्सव मनाए शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, आनंद सिंह,मदन मोहन तिवारी, यमुना प्रसाद वर्मा, अखिलेश पांडे, सत्येंद्र सिंह, भूपाल सिंह, पवन तिवारी, दिलीप तिवारी, संतोष तिवारी, धर्मजीत सिंह, नागेंद्र सिंह, मनोज सिंह, रामायण पांडे, हेमराज लोनी, आकाश सिंह चंदेल, अभिषेक सिंह चंदेल, अतुल सिंह, चंद्रदेव चतुर्वेदी, रजनीश गुप्ता , कुलदीप गुप्ता, पार्षद हितेश गुप्ता, प्रीति चतुर्वेदी, रंजना गुप्ता आदि के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार,एवं लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ