प्रवीण कुमार पाण्डेय (Praween Kumar Pandey) निर्मित शॉर्टफिल्म ' हत्या' (Shortfilm - Hatya) राही प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर हुई रिलीज़ -

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रवीण कुमार पाण्डेय (Praween Kumar Pandey) निर्मित शॉर्टफिल्म ' हत्या' (Shortfilm - Hatya) राही प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर हुई रिलीज़ -


प्रवीण कुमार पाण्डेय (Praween Kumar Pandey) निर्मित  शॉर्टफिल्म ' हत्या' (Shortfilm - Hatya) राही प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल  पर हुई रिलीज़ -


हत्या शॉर्टफिल्म, राही प्रोडक्शन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 15 नवंबर को रिलीज़ कर दिया गया है । सीधी जिले के गिजवार ग्राम में जन्मे प्रवीण कुमार पाण्डेय   फ़िल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर , डायरेक्टर , प्रोड्यूसर काम कर रहे है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि  राही प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश की राजधानी  भोपाल में सेकंड लॉकडाउन के दौरान हुई थी । 

हत्या फ़िल्म  को प्रवीण कुमार पाण्डेय   व धर्मेंद अहिरवार  ने प्रोड्यूस किया है । 


मुख्य भूमिका धर्मेंद्र अहिरवार व जाह्नवी चतुर्वेदी निभा रहे है।  यूट्यूब पर यह फ़िल्म रिलीज़ होते ही फ़िल्म की कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही  है । 

फ़िल्म में तन्मय और मीता की प्रेम कहानी देखने को मिलती है । फ़िल्म की कहानी ऐसे शुरू होती है , तन्मय बहुत ही उदास और गहरे सदमे में डूबा हुआ है । 
उसी समय उसकी मां का फोन आता है । और वह कहती है कि अपना ख्याल रखना और मीता को भूल जाओ । 

तन्मय , मीता की दोस्त शिल्पा के पास जाता है और उससे शिल्पा के बारे में पूछता है , उसे लगता है कि मीता के बारे में उसे ज़रूर पता होगा । लेकिन वहां से भी उसे निराशा हाथ लगती है । 

जब तन्मय तालाब के किनारे अकेला बैठा होता है तो रजत आकर उसे दिलासा देता है कि हम सब मिलकर मीता को ढूंढ लेंगे। 
मीता कैद है और उसकी शादी होने वाली है। देर रात तन्मय और मीता वीडियो चैट पर बात करते हैं.... जहां मीता आत्महत्या करने की बात करती है, वहीं तन्मय भी उसके इस फैसले में शामिल हो जाता है। हादसे के आखिरी वक्त में मीता रुक जाती है और तन्मय फांसी के फंदे पर लटक जाता है।



दर्शकों को यह कहानी अंदर से झकझोर देती है । और समाज के सामने एक प्रश्न छोड़ देती है । 
फ़िल्म में धर्मेंद्र और जाह्नवी ने अपने अपने क़िरदार को बखूबी निभाया है । 
इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक  शुभम विश्वकर्माहै । इसमें मुख्य  में मुख्य कलाकारों धर्मेंद्र व जाहन्वी के आलावा अनुराग जैन ' अनु ',  स्वाती मंदवारिया, पुष्पा नाथ, व अनिमेष श्रीवास्तव ने अभिनय किया है । 

फ़िल्म में सिनेमेटोग्राफी  बॉबी  सिंह  , एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर - अंशुमान सिंह , एडिटर - सचिन गौर , सोनू कुमार , कास्टिंग - सनित स्वामी , कॉस्ट्यूम - पूजा कंडारे, प्रोडक्शन मैनेजर - बसंत मोहने, लाइट - क्रिश, मेकअप - निशा, साउंड - देवांश सैनी , डबिंग - यश सोनी , म्यूजिक - आदित्य सिंह राठौर , स्टिल फोटोग्राफर - आलोक टंडन ,  प्रांजुल साहू , अमन केशरवानी , उत्कर्ष आर्या  ने काम किया है ।

दर्शक शॉर्टफिल्म  - हत्या को राही  राही प्रोडक्शन  चैनल पर देख सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ