धर्मेंद्र अहिरवार (Dharmendra Ahirwar ) स्टारर शॉर्टफिल्म ' हत्या ''Shortfilm - ''Hatya" Raahi Productions (यूट्यूब चैनल पर) हुई रिलीज़

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मेंद्र अहिरवार (Dharmendra Ahirwar ) स्टारर शॉर्टफिल्म ' हत्या ''Shortfilm - ''Hatya" Raahi Productions (यूट्यूब चैनल पर) हुई रिलीज़


धर्मेंद्र अहिरवार (Dharmendra Ahirwar ) स्टारर  शॉर्टफिल्म ' हत्या ''Shortfilm -  ''Hatya" Raahi Productions (यूट्यूब चैनल पर)  हुई रिलीज़ 



Hatya शॉर्टफिल्म Raahi poductions के ऑफिसियल youtube चैनल पर 15 नवंबर को रिलीज़ कर दिया गया है । राही productions के बैनर तले बनी इस फ़िल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश की राजधानी  Bhopal में second लॉकडाउन के दौरान हुई थी । 

Hatya फ़िल्म  को प्रवीण कुमार पाण्डेय (Praween Kumar Pandey)  व धर्मेंद अहिरवार (dharmendra ahirwar) ने प्रोड्यूस किया है । 

फ़िल्म की मुख्य भूमिका धर्मेंद्र अहिरवार व जाह्नवी चतुर्वेदी निभा रहे है । Youtube पर यह फ़िल्म रिलीज़ होते ही फ़िल्म की कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही  है । 

फ़िल्म में तन्मय और मीता की प्रेम कहानी देखने को मिलती है । फ़िल्म की कहानी ऐसे शुरू होती है , तन्मय बहुत ही उदास और गहरे सदमे में डूबा हुआ है । 
उसी समय उसकी मां का फोन आता है । और वह कहती है कि अपना ख्याल रखना और मीता को भूल जाओ । 

तन्मय , मीता की दोस्त शिल्पा के पास जाता है और उससे शिल्पा के बारे में पूछता है , उसे लगता है कि मीता के बारे में उसे ज़रूर पता होगा । लेकिन वहां से भी उसे निराशा हाथ लगती है । 

जब तन्मय तालाब के किनारे अकेला बैठा होता है तो रजत आकर उसे दिलासा देता है कि हम सब मिलकर मीता को ढूंढ लेंगे। 
मीता कैद है और उसकी शादी होने वाली है। देर रात तन्मय और मीता वीडियो चैट पर बात करते हैं.... जहां मीता आत्महत्या करने की बात करती है, वहीं तन्मय भी उसके इस फैसले में शामिल हो जाता है। हादसे के आखिरी वक्त में मीता रुक जाती है और तन्मय फांसी के फंदे पर लटक जाता है।
दर्शकों को यह कहानी अंदर से झकझोर देती है । और समाज के सामने एक प्रश्न छोड़ देती है । 
फ़िल्म में धर्मेंद्र और जाह्नवी ने अपने अपने क़िरदार को बखूबी निभाया है । 
इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक shubham vishwakarma (शुभम विश्वकर्मा) है । इसमें मुख्य  में मुख्य कलाकारों धर्मेंद्र व जाहन्वी के आलावा अनुराग जैन ' अनु ',  स्वाती मंदवारिया, पुष्पा नाथ, व अनिमेष श्रीवास्तव ने अभिनय किया है । 

फ़िल्म में सिनेमेटोग्राफी  बॉबी  सिंह  , एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर - अंशुमान सिंह , एडिटर - सचिन गौर , सोनू कुमार , कास्टिंग - सनित स्वामी , कॉस्ट्यूम - पूजा कंडारे, प्रोडक्शन मैनेजर - बसंत मोहने, लाइट - क्रिश, मेकअप - निशा, साउंड - देवांश सैनी , डबिंग - यश सोनी , म्यूजिक - आदित्य सिंह राठौर , स्टिल फोटोग्राफर - आलोक टंडन ,  प्रांजुल साहू , अमन केशरवानी , उत्कर्ष आर्या  ने काम किया है ।

दर्शक शॉर्टफिल्म  - हत्या को राही productions (राही प्रोडक्शन) youtube चैनल पर देख सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ