एम फिल(गणित) में कुलपति स्वर्ण पदक से नवाजे गए मझौली निवासी संदीप मिश्रा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एम फिल(गणित) में कुलपति स्वर्ण पदक से नवाजे गए मझौली निवासी संदीप मिश्रा



एम फिल(गणित) में कुलपति स्वर्ण पदक से नवाजे गए मझौली निवासी संदीप मिश्रा



अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के दशम दीक्षांत समारोह के अवसर पर, राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, कुलपति राजकुमार आचार्य के कर कमलों द्वारा श्री संदीप मिश्रा को वर्ष 2020 के गणित संकाय के एम.फिल पाठ्यक्रम में स्वर्ण पदक से नवाजा गया। संदीप का यह शोधकार्य गणित संकाय के प्रोफेसर डॉ आरएन सिंह व डॉ श्रवण कुमार पांडे के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। कहते है प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नही होती , वनांचल की धरा पांड से निकल कर आज संदीप अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। संदीप बताते हैं उनके पिताजी श्री विजय प्रकाश मिश्र  गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है ,माता श्रीमती ममता मिश्रा गृहणी हैं  उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय बेलहा टोला व माध्यमिक शिक्षा हाई स्कूल पांड से हुई ,आगे की हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी की पढ़ाई उत्कृष्ट विद्यालय मझौली, बी.एससी एस.आई.टी कॉलेज सीधी व एमएससी की पढ़ाई टी.आर.एस कॉलेज रीवा से हुई बाद में एम.फिल अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा के  गणितीय विभाग से हुई वर्तमान में संदीप यही पीएचडी में अध्ययनरत है। संदीप ने इस उपलब्धि का श्रेय पिता श्री विजय प्रकाश मिश्र प्राथमिक शिक्षक, माता श्रीमती ममता मिश्रा के साथ परिवारजनों, गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन एवं शोध के सहयोगी साथियों को दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ