Sidhi News:प्रधानाध्यापक ने बच्चों को उपलब्ध कराया यूनिफार्म व स्वेटर, विधायक ने की सराहना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:प्रधानाध्यापक ने बच्चों को उपलब्ध कराया यूनिफार्म व स्वेटर, विधायक ने की सराहना



Sidhi News:प्रधानाध्यापक ने बच्चों को उपलब्ध कराया यूनिफार्म व स्वेटर, बच्चे विधायक ने की सराहना


रवि शुक्ला, मझौली। जिले के जनपद शिक्षा केंद्र मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत कजवार के प्राथमिक पाठशाला अगरिया टोला में पदस्थ प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह द्वारा स्वयं के व्यय से शाला में अध्ययनरत आधा सैकड़ा बच्चों को यूनिफॉर्म व स्वेटर आयोजित अभिभावक सम्मेलन में जोकि धौहनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि , जिला पंचायत सदस्य नीता कोल की अध्यक्षता  में 17 दिसंबर दिन शनिवार को आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि के हाथों वितरित कराया गया। बताया कि यह विद्यालय बंद होने की कगार पर थी मात्र 13---14 छात्र विद्यालय में बच्चे थे जैसे ही शैलेंद्र सिंह की पदस्थापना की गई विद्यालय का रुतबा ही बदल गया जहां पर आज आधा सैकड़ा से अधिक छात्र खुशी एवं उत्साह के साथ अध्ययन कर रहे हैं। लोगों की माने तो आज के परिवेश में ऐसे शिक्षक जता -कता ही मिलते हैं जो विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को अपने बच्चों की समान है प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा प्रदान करते हैं।आयोजित कार्यक्रम में ननिहाल छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ अन्य कई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए जिन्हें विधायक द्वारा पांच -पाच सौ रुपए से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक द्वारा कहा गया कि 58 साल के उम्र में पहली ऐसी प्राथमिक विद्यालय देखे हैं जो की इतनी बड़ी व्यवस्था में संचालित हो रही है। यहां के प्रधान अध्यापक शैलेंद्र सिंह की जितनी भी सराहना की जाए कम ही होगी। सभी शिक्षकों को यहां से सीख लेनी चाहिए। वही प्रधानाध्यापक  की मांग पर हैंडपंप खुदवाने एवं बाउंड्रीबाल बनवाए जाने की घोषणा विधायक द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मड़वास व्यास मुनि दुबेदी,बीईओ बीडी रावत, बीआरसी ए पी पटेल, बीएसी चंदेश्वरी तिवारी, सीएसी रघुनंदन पनाडिया, रिटायर्ड शिक्षक राम प्रसाद तिवारी, उर्मिला शुक्ला, राम शिरोमणि तिवारी, राम प्रकाश द्विवेदी, पूर्व सरपंच कजवार अजीत सिंह, वर्तमान सरपंच कन्जवार के साथ छात्र छात्राओं के माता पिता अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन सुनियोजित ढंग से अम्बिकेश मिश्रा द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ