Sidhi News:अनुभूति कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने मनोरम दृश्य का उठाया लुप्त,वन परिक्षेत्र मझौली द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:अनुभूति कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने मनोरम दृश्य का उठाया लुप्त,वन परिक्षेत्र मझौली द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम



Sidhi News:अनुभूति कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने मनोरम दृश्य का उठाया लुप्त,वन परिक्षेत्र मझौली द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

रवि शुक्ला, मझौली। मध्यप्रदेश शासन वन मंत्रालय के निर्देशानुसार वनमंडलाधिकारी सीधी के मार्गदर्शन वन परीक्षेत्र अधिकारी मझौली मनीष पांडे के नेतृत्व में अनुभूति कार्यक्रम वन परीक्षेत्र मझौली के नौढिया कठबंगला में आज 17 दिसंबर दिन शनिवार को जिला पंचायत सदस्य ताला सुमन डॉ मनोज कोल के मुख्य अतिथि, उप वन मंडल अधिकारी विद्या भूषण मिश्रा की अध्यक्षता में वन परीक्षेत्र मझौली के तत्वाधान में संपन्न हुआ। जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नौढिया राममिलन वर्मा, सरपंच ममता शुक्ला, समाजसेवी डॉ मनोज कोल मंचासीन रहे।कार्यक्रम  सुबह 8बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया।जहां पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चमराडोल के लगभग 150 की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल हुए जो भ्रमण कर प्राकृतिक मनोरम कार्यक्रम स्थल पर छल छल करती बहती बनास नदी, राजतंत्र द्वारा निर्मित कठबगला, हरे भरे वन, वन एवं जल जीवों का लुफ्त उठाते हुए जैव विविधता के बारे में जानकारी प्राप्त किए।आयोजित कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बच्चों को वन भ्रमण कराते हुए वन संरक्षण एवं वन संपदा एवं जैव विविधता के प्रति जन जागरूकता लाने छात्र-छात्राओं से विस्तृत चर्चा करते हुए इनके उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वनों की छायाचित्र व चित्रकला के माध्यम से पेड़ पौधे एवं वन्यजीवों की जानकारी से अवगत कराते हुए वन संरक्षण एवं वन्यजीवों के सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वन एवं वन्य जीव पर चित्रकला एवं निबंधात्मक प्रतियोगिता आयोजित किया जाकर छात्रों को प्रमाण पत्र से प्रोत्साहित किया गया।तथा  समूह द्वारा निर्मित पत्ते की पत्तल में रुचिकर भोज्य स्वयं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा परोस कर बच्चों कराते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम अन्त में कार्यक्रम में पधारे अतिथि, छात्र-छात्रा, शिक्षक, पत्रकार व ग्रामीणजनो का आभार वन परीक्षेत्र अधिकारी मझौली मनीष पांडे के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन वन रक्षक आरपी यादव के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ