Sidhi News:मझौली में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की आयोजित हुई बैठक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:मझौली में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की आयोजित हुई बैठक



Sidhi News:मझौली में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की आयोजित हुई बैठक

मझौली ,सीधी
जनपद पंचायत मझौली के सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति की सभापति रूपा दिलीप तिवारी के अध्यक्षता में एवं विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह बघेल की विशेष उपस्थिति में बैठक आहूत की गई जहां सभापति द्वारा कहा गया कि योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो यह बैठक का मुख्य उद्देश्य है। वहीं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास कुलदीप चौबे द्वारा बैठक के एजेंडा की जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। परियोजना द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को 1 अप्रैल 2022 से आज दिनांक तक प्रदान की गई सामग्री की केंद्र बार जानकारी। आंगनबाड़ी केंद्रों में मीनू के अनुसार पोषण आहार वितरण एवं भंडारण की जानकारी। परियोजना अंतर्गत कार्यरत पर्यवेक्षकों की जानकारी एवं क्षेत्र भ्रमण की स्थिति पर चर्चा एवं कार्य योजना। जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी प्रभारी का नाम मोबाइल नंबर सहित जानकारी एवं संचालन पर चर्चा। जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित उप स्वास्थ्य केंद्रों  की जानकारी प्रभारी का नाम मोबाइल नंबर सहित  जानकारी एवं संचालन पर चर्चा। जनपद पंचायत अंतर्गत हैंडपंप खनन हेतु प्रस्तावित स्थलों की जानकारी एवं अग्रिम कार्य योजना पर चर्चा। हैंडपंप मरम्मत हेतु कार्यरत कर्मचारियों की क्षेत्रवार नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी।समस्त विभाग प्रमुख को जानकारी के साथ उपस्थित होने के लिए एजेंडा जारी किया गया था। परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया आज कि बैठक में  मुख्य रूप से तीन विभाग हैं जिसमें महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिसमें महिला बाल विकास से एजेंडा में लिखित बिंदुओं में से कुछ जानकारी उपलब्ध कराई गई है वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से वित्तीय वर्ष 2021/22 में 34 हैंड पंप खनन की जानकारी ग्राम बार एवं स्थल बार उपलब्ध कराई गई।

 विधायक प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि शासन स्तर से तीनों विभागों में कई योजनाएं संचालित हो रही हैं जिन्हें आमजन तक पहुंचाने के लिए अपने अपने विभाग के जिम्मेदारों को प्रयास करना चाहिए और योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिलना भी चाहिए। सभापति द्वारा कहा गया कि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को इस सोच से बाहर आना चाहिए कि सिर्फ जांच अधिकारी एवं निगरानी कर्ता कर्मचारी को मैनेज करके मनमानी करेंगे हम लोग निर्वाचित प्रतिनिधि हैं इसलिए योजनाओं का सही क्रियान्वयन के लिए प्रयास भी करेंगे और जरूरत पड़ेगी तो संघर्ष भी करेंगे जबकि समिति की सदस्य रानू सिंह द्वारा कहा गया कि चाहे आंगनबाड़ी हो या स्कूल इनमें शासन स्तर से निर्धारित मीनू के अनुसार नाश्ता और खाना नहीं दिया जा रहा है जिस पर सुधार होना चाहिए।बैठक में समिति की  सदस्य नीतू सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, बेअंत सिंह एवं महेश सिंह शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ