शहीद अनिल कप सीजन सेवन का शुभारंभ कल से कॉलेज ग्राउंड मझौली में, प्रदेश की 16 टीम लेंगी भाग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहीद अनिल कप सीजन सेवन का शुभारंभ कल से कॉलेज ग्राउंड मझौली में, प्रदेश की 16 टीम लेंगी भाग



शहीद अनिल कप सीजन सेवन का शुभारंभ कल से कॉलेज ग्राउंड मझौली में, प्रदेश की 16 टीम लेंगी भाग

 मझौली /सीधी।
विगत कई वर्षों से कॉलेज ग्राउंड मझौली में सेना में सेवा देते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले मझौली नगर परिषद निवासी अनिल सिंह के स्मृति में शहीद अनिल क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन नगर वासियों के द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत इस वर्ष भी शहीद अनिल कप सीजन सेवन का शुभारंभ आज 23 जनवरी दिन सोमवार को राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्षा सीधी मंजू सिंह, मुख्य अतिथि में कॉलेज ग्राउंड मझौली में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की 16 टीमें भाग ले रहे हैं आयोजक समिति द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि हर मैच में मैन आफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को 11 सौ रुपए नगद व मैन ऑफ द सीरीज को 11000रुपए से सम्मानित किया जाएगा वही विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ 55000 रूपए उपविजेता हो ट्रॉफी के साथ 31000 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। यह टूर्नामेंट नॉकआउट पद्धति में 23 जनवरी से 7 फरवरी 2023 तक निर्धारित समय अनुसार खेला जाएगा।" पुल ए "में बैढनvsकोरिया,बीएलसीसी धनपुरीvsअमिलिया, देवतवाल VSएनसीए शहडोल, मऊगंज VSब्यौहारी,"पुल बी"मे सीधीVSजनकपुर,मझौलीVS
अमझोर,नौरोजावादVS वज्र इलेवन जयसिंह नगर, रीवाVSबीपीएस इलाहाबाद शामिल है। आयोजक समिति द्वारा जिला एवं क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाने में आपकी गरिमामई उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ