सीधी जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी 175 आवेदकों की समस्याएं निराकरण के दिए निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी 175 आवेदकों की समस्याएं निराकरण के दिए निर्देश



सीधी जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी 175 आवेदकों की समस्याएं निराकरण के दिए निर्देश



समस्याओं का समयसीमा में करें गुणवत्तापूर्ण निराकरण -कलेक्टर श्री मालवीय
---------

  जनसुनवाई में कलेक्टर Saket Malviya द्वारा जिले के दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों से आए 175 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। कलेक्टर के निर्देश पर आवेदकों को तत्काल पावती भी उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर श्री मालवीय ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि जिन आवेदन पत्रों में समय सीमा निर्धारित किया जाता है उसको तत्काल विभाग प्रमुख अपने संज्ञान में लेकर निराकरण कर संबंधित शिकायतकर्ता सूचित करें।  

  जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सुअर मृत्यु के अत्यधिक शिकायत प्राप्त हो रही है इन शिकायतों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कलेक्टर ने धान उपार्जन के भुगतान संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। संबल योजना के सत्यापन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अतिथि शिक्षकों के प्राप्त आवेदनों पर निर्णय लेने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जनसुनवाई में हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रत्येक स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों की पहचान करें तथा उनका समाधान करते हुए प्रत्येक हितग्राही को पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि शासन द्वारा लोगों की समस्या के त्वरित निराकरण करने की मंशा से जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसे पूरी गंभीरता से लें तथा प्राप्त समस्याओं का निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करायें। 

  इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आज आयोजित जनसुनवाई में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ