विधायक ने उत्कृष्ठ विद्यालय मे ,जनपद अध्यक्ष ने जनपद में,एस डी एम ने तहसील प्रांगण में किया ध्वजारोहण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक ने उत्कृष्ठ विद्यालय मे ,जनपद अध्यक्ष ने जनपद में,एस डी एम ने तहसील प्रांगण में किया ध्वजारोहण



विधायक ने उत्कृष्ठ विद्यालय मे ,जनपद अध्यक्ष ने जनपद में,एस डी एम ने तहसील प्रांगण में किया ध्वजारोहण

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम ,छात्र छात्राओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुती

सीधी।
पूरे कुसमी अंचल में गुरुवार को 74 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास,उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय एवम अशासकीय संस्थानो मे आन बान और शान के सांथ तिरंगा झण्डा फहराया गया बच्चे बूढ़े सभी ने गणतंत्र दिवस की आन बान और शान का ध्यान रखते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत होकर इस राष्ट्र पर्व को हर्षोल्लास एवम उत्साह के साथ मनाया वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया गर्व और खुशी के इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर एकता के सूत्र में पिरोय रखने की भावना को बढ़ावा दिया कुसमी मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के स्टेडियम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने उत्कृष्ठ विद्यालय के स्टेडियम में पहुँचकर भारत माता,सरस्वती माता,महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वीप प्रज्वलन कर आन बान और शान के साथ ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे की सलामी ली ध्वजारोहण उपरांत विधायक श्री टेकाम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश पत्र का वाचन किया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह , जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,जनपद उपाध्यक्ष भूपाल सिंह ,पूर्व विधायक पंजाब सिंह के विशिष्ट अतिथि ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनाड़िया,जनपद सदस्य भानू प्रताप सिंह,वीणा सिंह,सरपंच चेतना सिंह,उपसरपंच विमल जायसवाल ,भा ज पा नेता विवेकानंद शुक्ला शेषमणि मिश्रा,राजकुमार तिवारी,इंद्रप्रकाश गुप्ता(छोटे),राजेन्द्र शुक्ला,गुरुनानक गुप्ता,एड.संतोष जायसवाल,एस डी एम आर के सिन्हा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,तहसीलदार रोहित सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र गुप्ता, युवा नेता दिग्विजय सिंह (प्राशू)अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह,बी आर सी अंगिरा द्विवेदी प्राचार्य पी पी सिंह,सेवानिवृत्त शिक्षक के .एम .मिश्रा,विद्यालय का स्टाप सुधा सिंह, रजनी जायसवाल ,रेणुकलाल टांडिया,शोभनाथ कोल ,कमलेश तिवारी,राहुल सिंह ,जे बी सिंह,सुरेन्द्र टांडिया, मोतिलाल सिंह के साथ उत्कृष्ट विद्यालय कुसमी का समस्त स्टाफ मौजूद था कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि धौहनी विधायक के हांथो सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले दर्जनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवम कई ग्राम पंचायतो के ग्रामीण लोक कलाकारों को पुरुस्कार के साथ उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवम समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही कार्यक्रम का संचालन एवम उपस्तिथ अतिथियों के प्रति आभार शिक्षक शिवमूरत चतुर्वेदी द्वारा व्यक्त किया गया ।


जनपद पंचायत कुसमी में--------

 जनपद पंचायत कुसमी के प्रांगण में जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,जनपद उपाध्यक्ष भूपाल सिंह के विशिष्ट अतिथि की उपस्थिती में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे की सलामी लीं। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी, अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद,सेवानिवृत्त प्राचार्य एच एन अंसारी,वरिष्ठ लेखाधिकारी पंकज मिश्रा,जे पी झारिया, के साथ उपयंत्री प्रदीप द्विवेदी,राजेन्द्र नर्रे,अखिलेश पांडेय,अंगद विश्वकर्मा,सहित जनपद के अन्य कर्मचारी व स्टाप उपस्थित थे मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी द्वारा गणतंत्र दिवस के खास मौके पर जमकर मिष्ठान वितरण कराया गया ।

एस डी एम सिन्हा ने तहसील प्रांगण में........

कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा ने तहसील कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया।इस दौरान तहसीलदार रोहित सिंह के अलावा तहसील के दयाशंकर सोनी सहित अन्य कर्मचारी उपस्तिथ थे ।

कुसमी एवम भुईमाण थाना मे-----

कुसमी थाना में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया थाना प्रभारी राम सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे की सलामी ली इस दौरान एस आई सहित अन्य स्टाप मौजूद था ।वहीं थाना भुइमाण में थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान थाने का समस्त पुलिस स्टाप मौजूद थे।


संजय टाइगर बफर जोन कुसमी, वस्तुआ मे.........

संजय टाइगर रिजर्व बफर जोन कुसमी में वन परिक्षेत्राधिकारी छोटेलाल कोल ने ध्वजारोहण किया इस दौरान वनपाल गोविंद प्रसाद विश्वकर्मा वनरक्षक लालमन सिंह,मोहित प्रजापति,जगनारायण सिंह,आशीष मिश्रा, विद्यासागर कोल,वंशलाल यादव, नीरज सोलंकी,संजीव कुमार,सिद्धनारायण दुबे,देवप्रताप बैगा उपस्तिथ थे वस्तुआ में रेंजर महावीर मिश्रा, टमसार में असीम भूरिया ने ध्वजारोहण किया इस दौरान वस्तुआ में समस्त स्टाप एवम टमसार में सहायक परिक्षेत्राधिकारी केदार मिश्रा वनरक्षक प्रेसलाल यादव,सोनी सिंह,वायरलेस लक्ष्मी जायसवाल के साथ अन्य स्टाफ जन उपस्थित थे।


दिलशरण ने कठदहा में, कृषि अधिकारी कृषि कार्यालय में.......

 भा ज पा अनु.जन जाति मोर्चा सिंगरौली जिले के जिलाध्यक्ष दिलशरण सिंह श्याम ने अपने गृह ग्राम पंचायत कठदहा में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे की सलामी ली।वहीं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कुसमी एम पी सिंह ने कृषि कार्यालय में स्टाप की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।


जिला उपाध्यक्ष ने गोतरा में...... 

भा ज यु मो जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश गुप्ता छोटे ने अपने निजी निवास गाँव गोतरा के सरस्वती शिशु मंदिर गोतरा में मुख्य अतिथि बतौर ध्वजारोहण किया इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बालेन्द्र तिवारी सहित समस्त स्टाप मौजूद था ।

महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय कुसमी मे --------

महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय कुसमी में कुसमी की परियोजना अधिकारी मानवती पनाड़िया द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे की सलामी ली गयी इस दौरान विभाग के एस के त्रिपाठी, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रद्धा बागड़े,सपना दहिया,माया गिरी गोस्वामी, सहित अन्य स्टाप के लोग मौजूद रहे।,


एकलव्य टंसार, कन्या कुसमी,------------

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय टंसार में प्राचार्य पी पी सिंह ने विद्यालय के मैदान में सुबह 7 बजे स्टाफ की मौजूदगी में ,ध्वजारोहण किया इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मनीष सिंह,आर पी चतुर्वेदी,अधीक्षक प्रेमलाल सिंह,अधीक्षिका कलावती सिंह शिक्षक रमाकांत गोस्वामी के साथ विद्यालय का समस्त स्टाप मौजूद था। वहीँ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी परिसर के मैदान में विद्यालय के प्राचार्य पी के पांडेय, ने ध्वजारोहण किया विद्यालय के अन्य स्टॉप जन उपस्थित थे।

सेवा सहकारी समितियों मे--

सेवा सहकारी समिति कुसमी मे समिति प्रबन्धक जितेंद्र गुप्ता,पोंड़ी मे समिति प्रबन्धक वीपेंद्र सिंह(सिंटू)टमसार मे राजेश्वरी सिंह चंदेल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे की सलामी ली इस दौरान टमसार में सेल्समैन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामशिरोमणि जायसवाल एवम अजय साहू भी उपस्तिथ थे ।

आदर्श सरस्वती हा.से.स्कू. निवास में---

छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था आदर्श सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल निवास में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तिलकराज सिंह(निवास)के मुख्य अतिथि रिटायर्ड शिक्षक नरोत्तमदास गुप्ता,सरपंच युवराज सिंह के विशिष्ट अतिथि,की उपस्थिती में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ विद्यालय के व्यवस्थापक कमलेश गुप्ता, प्राचार्य ऋषिकेश शर्मा,प्रधानाचार्य रविशंकर शुक्ला,शिक्षक आलोक शुक्ला,एस पी गोस्वामी, कमलेश गोस्वामी, शिक्षिका ललिता द्विवेदी,पूर्णिमा पटले सहित समस्त स्टाप एवम छात्र-,छात्राएं उपस्थित थे। 

 ग्राम पंचायतों में हुआ ध्वजारोहण ----

कुसमी जनपद की सभी ग्राम पंचायतों मे सरपंचो द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे की सलामी ली गयी ग्राम पंचायत कुसमी ,भगवार,भुइमाण,करैल ,केशलार,गोतरा ,भदौरा,कतरवार,खोखरा,रामपुर,गुडुआधार, टंसार,ठाड़ीपाथर,धुपखड़,मेड़रा,दुआरी,जूरी ,रौहाल,दुबरीकला ,कोड़ार,शंकरपुर,पोंड़ी,उमरिया,कमछ,खैरी,ददरी,लुरुघुटी,गैवटा सोनगढ़ ,मझिगवां,अमरोला,चिनगवाह दुआरी ,कोटा,गांजर सहित कुसमी जनपद के सभी ग्राम पंचायतो में सचिवों,रोजगार सहायकों एवम ग्रामीणों की उपस्तिथी में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

बी एम ओ डॉ सुधीर गुप्ता ने किया ध्वजारोहण--

कुसमी बी एम ओ डॉ सुधीर गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कुसमी मे ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे की सलामी ली इस दौरान स्वास्थय विभाग का अन्य स्टाप मौजूद था  

टमसार,गोतरा,भदौरा ,भुइमाड़ स्कूल में ........

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टमसार में प्राचार्य रामपाल सिंह ने ध्वजारोहण किया। हाई स्कूल गोतरा में प्राचार्य के एन मिश्रा ने ध्वजारोहण किया वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भदौरा में प्राचार्य आर पी सिंह पटेल ,एवं भुइमाड. में प्राचार्य सुजीत कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान चारों विद्यालयों का समस्त स्टाप मौजूद रहा। 


गणतंत्र दिवस पर दिखी सांस्कृतिक कार्यक्रमो की छठा-----------

2 वर्षो के लंबे समय के अंतराल एवम कोरोना काल का साया खत्म होने के बाद कुसमी ब्लॉक भर में सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में प्रभातफेरी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया उल्लास और उत्साह के सांथ एक ओर जहां प्रभातफेरी निकाली गई दूसरी ओर छात्र -छात्राओं द्वारा स्वागत गीत,एकल गीत,बघेली देशभक्ति गीत,छत्तीसगढ़ी नृत्य,एकल नृत्य,सामूहिक कैसेट नृत्य,सामूहिक कला प्रदर्शन,शैल नृत्य,योग प्रदर्शन,विचार उद्बोधन सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां से कार्यक्रमों में चार चांद लग गए । 

विधायक ने किया विधायक कप क्रिकेट मैच 2023 का शुभारंभ :

कुसमी स्टेडियम में विधायक कप क्रिकेट मैच 2023 का 26 जनवरी से क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है जिसका शुभारंभ धौहनी विधायक ने फीता काटकर किया गया उन्होंहे कुसमी और रामपुर के बीच होने वाले मुकाबले को भी देखा इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह,जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद उपाध्यक्ष भूपाल सिंह ,विवेकानंद शुक्ला(विक्कू भैया),इंद्रप्रकाश गुप्ता(छोटे)राजेन्द्र शुक्ला ,शेषमणि मिश्रा,दिग्विजय सिंह(प्राशू)एस डी एम आर के सिन्हा,तहसीलदार रोहित सिंह,अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र गुप्ता ,डॉ आर बी सिंह,डॉ एच एन अंसारी,सहित क्रिकेट खिलाड़ी व भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ