धौहनी विधानसभा विकास यात्रा: निवास से प्रारंभ होकर कटई,निगरी,जोबा होते हुए ,पापल में समाप्त हुई विकास यात्रा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धौहनी विधानसभा विकास यात्रा: निवास से प्रारंभ होकर कटई,निगरी,जोबा होते हुए ,पापल में समाप्त हुई विकास यात्रा



धौहनी विधानसभा विकास यात्रा: निवास से प्रारंभ होकर कटई,निगरी,जोबा होते हुए ,पापल में समाप्त हुई विकास यात्रा 



मोदी जी और शिवराज जी हजारों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित किए हैं-कुँवर

विकास यात्रा के पहले सड़क हादसे में दिवंगत लोगों के प्रति व्यक्त किया गया शोक संवेदना


रवि शुक्ला
सीधी -
धौहनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा 25 फरवरी को विकास यात्रा के 20 वें दिन धौहनी विधानसभा के देवसर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत निवास से प्रारंभ होकर कटई,निगरी,जोबा होते हुए ,पापल में समाप्त हुई। इस दौरान उन्होंने विकास यात्रा के पहले निवास में शुक्रवार को सतना से वापस अपने घरों की ओर लौट रहे लोगों का मोहनिया टनल के पास भीषण सड़क हादसे में कई लोगों का दुखद निधन हो गया था दिवंगत लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट किया गया एवम आत्मा की शान्ति हेतु एवम परिजनों को दुखद बज्रपात सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई ।इस दौरान विधायक श्री टेकाम ने हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम रत्नों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया । विधायक श्री टेकाम ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी द्वारा द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक बहुत सारी हजारों योजनायें चलाई गई है इनका लाभ लें उन्होंहे कहा कि इस विकास यात्रा के माध्यम से आप सभी ग्रामीण जनों एवम हितग्राहियों से संपर्क कर आपकी भलाई एवम उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के सांथ -सांथ सरकार द्वारा आपके ग्राम पंचायतों में किये गए कार्यों एवम लाभन्वित हितग्राहियों की जानकारी भी देना है जिससे आप लोंगो को योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यालयो का चक्कर न लगाना पड़े आयुष्मान कार्ड एक महत्वाकांक्षी योजना है इस कार्ड से सरकार द्वारा 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार कराया जा रहा है प्रदेश में 14 तरह के पेंशन दिए जा रहे हैं ऐसे भाई बहन जो कच्चे मकानों में रह रहे हैं उन सभी लोगों को 2024 तक पक्का मकान उपलब्ध कराकर उनका मालिक बनाया जाएगा इतना ही नही जिन लोगों के पास घर बनाने के लिए जमीन नही है ऐसे लोगों को सरकार 5 ढ़िसमिल जमीन भी दे रही है अब 2 साल के भीतर घर-घर नल जल योजना का पानी मिलेगा खुले में शौच मुक्त करने के लिए शौचालय बनवाये गए हैं किसानों को 10 हजार सालाना दिया जा रहा है योजनाओं के सांथ व्रुद्धजनों को चारोधाम का तीर्थ यात्रा भी सरकार करा रही है तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरों के बच्चों को वन विभाग द्वारा 50 हजार तक कि निःशुल्क पढ़ाई कराई जा रही है अप्रैल माह से पेंशक की राशि 600 रुपये से बढ़ाकर 1 हजार रुपये कर दिया गया है और बहनों के लिए लाडली बहना योजना बनाकर महिलाओं को बाजार करने एवम जरूरी वस्तुओं की खरीदी के लिए 1-1 हजार रुपये हर महीने दिया जाएगा ।उक्त विकास यात्रा में भा ज पा अनु.जन जाति मोर्चा सिंगरौली के जिलाध्यक्ष दिलशरण सिंह श्याम,जिला पंचायत सदस्य सत्यवती सिंह,जनपद सदस्य मीनू साहू,जिला पंचायत सदस्य व मंडल अध्यक्ष मड़वास कृष्णलाल पयासी (छोटू)पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्रोपदी सिंह,भा ज पा नेता डॉ यू के श्रीवास्तव ,अखिलेश पांडेय,कमलेश गुप्ता,जय प्रकाश साहू ,रामकैलाश साहू,प्रह्लाद गुप्ता,राकेश सोनी,रमेश द्विवेदी, रामेश्वर साहू,रामसजीवन साहू,शम्भू गुप्ता कुसमी,छोटू द्विवेदी ,नीतीश पांडेय,नरोत्तमदास गुप्ता,सुमिरन सिंह,अवधराज सिंह,रामदुलारे साहू,सत्यदेव साहू,रितेश साहू,गौरीशंकर पाठक,नारायण गुप्ता ,जनकलाल साहू,भूपेन्द्र साहू,विनय द्विवेदी,मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल ,भा ज यु मो मड़वास मंडल अध्यक्ष लाला भैया शुक्ला,निवास विजयबहादुर सिंह भा ज पा महामंत्री द्वय शिवलोचन पांडेय निवास,रावेन्द्र उर्मलिया पोंड़ी,भा ज पा युवा नेता एवं शोसल मीडिया प्रभारी आलोक मिश्रा,नीरज मिश्रा,अखिलेश मिश्रा,सरपंच द्वय निवास युवराज सिंह,कटई अनीता अम्बिका साहू,निगरी अंजनी बाई साहू,जोवा शिवबालक सिंह ,पापल प्राणपति साहू, तहसीलदार जितेन्द्र वर्मा ,सी ई ओ अशोक मिश्रा, परियोजना अधिकारी बीबेकी चौरसिया, सचिव आशुतोष साहू,छोटेलाल पनिका,विनोद साहू,विमलेश यादव,उमेश कुमार द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्राम रक्षा समिति अध्यक्ष,सुरक्षा व्यवस्था में निवास थाना प्रभारी, निगरी चौकी प्रभारी सहित अपने दल बल सहित संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारी तथा भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।विकास यात्रा में धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम का जगह-जगह ग्रामीण जनो द्वारा ऐतहासिक स्वागत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ