दस साल के बेटे शहीद पिता को दी मुख्याग्नी, बिलखते हुए कहा मैं भी बनूंगा फौजी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दस साल के बेटे शहीद पिता को दी मुख्याग्नी, बिलखते हुए कहा मैं भी बनूंगा फौजी



दस साल के बेटे शहीद पिता को दी मुख्याग्नी, बिलखते हुए कहा मैं भी बनूंगा फौजी



Nagaur News: नागौर जिले के ईनाणा गांव लाल शहीद हवलदार भारमल ईनाणिया का शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया.
ईनाणा गांव में शहीद हवलदार भारमल का उनके निज ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, शहीद भारमल ईनाणिया के उनके दस वर्षीय बेटे आदित्य ने मुख्याग्नी दी. 

617 ईएमई बटालियन के नायब सूबेदार पी आर वर्मा , ही एफ एन अजय बिडियासर , एच एम टी अशोक जाट सहित, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल , नागौर विधायक मोहनराम चौधरी , मूण्डवा एसडीएम विनीत कुमार, तहसीलदार मनीराम, वृताधिकारी धन्नाराम चौधरी सहित सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे. 

वहीं, सुबह नागौर जेएलएन अस्पताल से शहीद भारमल ईनाणिया की शव यात्रा सड़क मार्ग से रवाना इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए रैली के रूप में अंतिम यात्रा निकाली. वहीं, नागौर शहर में महादेव हॉस्पिटल , संस्कार एकेडमी, श्रीबालाजी एग्रीकल्चर सहित शहरवासियों ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ज्यों ही शहीद हवलदार भारमल ईनाणिया का शव गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों ने सड़क के दोनों और खेड़े होकर पुष्प वर्षा की और शहीद भारमल ईनाणिया अमर रहे के नारे लगाए. इस दौरान सभी ग्रामीणो की आंखें नम थीं. 
, ज्यों ही शव घर पहुंचा तो शहीद की पत्नी सरला ,मां सोनी देवी बेहोश हो गए. वहीं, शहीद के दस वर्षीय बेटे आदित्य व तीन वर्षीय बेटी पीहू को शहीद हवलदार भारमल ईनाणिया के अंतिम दर्शन करवाए गए. वहीं, ईनाणा गांव के रामदेवजी खेजडे के निकट शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, 617 ईएमई बटालियन के नायब सूबेदार पी आर वर्मा ने शहीद की पत्नी सरला देवी को तिरंगा झंडा सौंपा गया. 

बीकानेर से आई 32 एफडी रेजिडेंट्स सुबेदार धनवीर सिंह की कंपनी द्वारा शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ने मिल कर शहीद स्मारक के लिए बनाने की घोषणा की. वहीं, मूण्डवा प्रधान प्रतिनिधि रेवंतराम डांगा व ईनाणा सरपंच रूपाराम रोज ने पंचायती समिति और ग्राम पंचायत से दस लाख की लागत से शहीद स्मारक के सौंदर्यरण के लिए घोषणा की.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ