प्राधिकरण अध्यक्ष के मुख्य अतिथि में कोल समाज प्रबुद्धजनों की बैठक सम्पन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्राधिकरण अध्यक्ष के मुख्य अतिथि में कोल समाज प्रबुद्धजनों की बैठक सम्पन्न



प्राधिकरण अध्यक्ष के मुख्य अतिथि में कोल समाज प्रबुद्धजनों की बैठक सम्पन्न



सीधी-राज्य कोल समाज प्राधिकरण (म. प्र.)के तत्वाधान में शनिवार को जिले के मझौली के शीलू -शगुन पैलेस में राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुमन डॉ मनोज कोल की अध्यक्षता में कोल प्रबुद्धजनों की सीधी-सिंगरौली जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई शुरुआत में मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियो द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलन कर किया गया तदपरांत मुख्य अतिथि श्री रौतेल का माल्यार्पण से स्वागत किया गया एवम जिला पंचायत सदस्य सुमन कोल एवम समाजसेवी डॉ मनोज कोल द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से स्वागत किया गया प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने समाज के प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे पिछड़ा जनजाति है तो कोल समाज इसका प्रगति कैसा हो विकास कैसे हो इसकी जिम्मेवारी मेरी है एवम प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोल समाज के विकास के लिए कोल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया उन्होंहे कहा कि मेरे द्वारा कई बार समाज की बात को लेकर सम्मेलन किया गया आज योजनायें बहुत हैं लेकिन जागरूक के अभाव में समाज का विकास नही हो पा रहा है इसके लिए संगठित होकर विचार विमर्श होना चाहिये प्रदेश में कोल जनजाति की संख्या सबसे ज्यादा जबलपुर और विन्ध में 25 लाख की संख्या में है समाज की बात को मैं जब विधायक था तब भी उठाता था और आज भी अधोसंरक्षंण के क्षेत्र में सबसे ज्यादा योगदान हमारे कोल समाज का है मुख्यमंत्री जी समाज के विकास के लिए प्रयासरत हैं जिसके लिए मुझे अध्यक्ष बनाया है उन्होंहे कहा कि समाज के लिए जनजाग्रति बहुत ही आवश्यक है सीधी जिले के मझौली में जो विषय रखा गया है 28 तारीख को मैं मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखूंगा श्री रौतेल ने कहा कि बच्चों को सरकार कपड़े से लेकर रहने और खाने तक कि व्यवस्था की है बच्चो को प्रेरणा देकर शिक्षित करने का जिम्मा आप लोगों के ऊपर है उन्होंहे आश्वस्त करते हुए कहा की आने वाले दिनों में हर विकासखण्ड में एक या दो-दो कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित कर के गाँव गाँव भेजा जाएगा जो समाज के विकास में सहयोग करेंगे सरकार की योजनाओं को बताएंगे उन्होंहे कहा कि अगर आपके सांथ समाज का कोई भी व्यक्ति हो तो उसको आगे बढ़ाना चाहिए आपके बीच का व्यक्ति ही आपके दुख सुख को जानेगा अगर हम जनजाति की श्रेणी में आते है तो संस्कृति कल्चर लोक कला,भाषा को मौजूद रखना चाहिए आज दूसरे धर्म के लोग धर्म परिवर्तन के लिये प्रलोभन देते हैं उनके लालच में न पड़े 10 जिले प्राधिकरण में आते हैं हम सब एक हैं एक बड़ी कार्ययोजना तैयार करेंगे कि समाज का विकास कैसे हो पलायन बन्द हो लोगों को रोजगार मिले आने वाले दिनों में सब लोग मिलकर क्रियान्वयन करेंगे ।वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कोल सेमरिया ने कहा कि अध्यक्ष महोदय कोल समाज की समस्याओं को जानने के लिए लिए गाँव गाँव पहुँच रहे हैं हमारी बात को शासन तक पहुँचायेंगे जब तक हम समाज के लिए पहल नही करेंगे तब तक हमारा विकास नही होगा उन्होंहे मांग की कि भूमिहीनो को पट्टा, आवास और रास्ता उपलब्ध कराया जाय बस दुर्घटना में मृतक परिवारों को उनके परिवार को नोकरी दिलाया जाय समाज के लोगों के पलायन को रोका जाए एवम जिले में रोजगार मुहैया कराया जाय ।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुमन कोल,समाजिक कार्यकर्ता डॉ मनोज कोल पूर्व जिला पंचयत सदस्य एवम समाजसेवी मनोज कोल सेमरिया,अवधेश कोल,शिवबालक कोल ने भी समाज के विकास को लेकर अपने -अपने विचार प्रकट किये।


 डॉ मनोज ने 15 सूत्रीय मांगो को लेकर दिया मांग पत्र-कोल समाज के विकास के लिए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मनोज कोल ने कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल को 15 सूत्रीय मांग पत्र को दिया जिसमें उल्लेख किया है कि कोल जनजाति के लोग जिस भूमि पर काबिज हैं भूमि का पट्टा उपलब्ध कराया जाय एवम जिस जगह वर्षों से काबिज हैं उस जगह का पट्टा जिन दूसरे लोगों द्वारा करा लिया गया है जांच कराकर निरस्त कराया जाय । कोल जनजाति के परिवारो द्वारा पुस्तो से जिस भूमि पर कृषि का कार्य कर रहे हैं जिसका पट्टा इनके पास न होकर पट्टेदार कोई और है ऐसे समस्त पट्टो की जाँच कराकर इनके नाम से पट्टा कराने का प्रावधान किया जाय। कोल समाज के निवास तक पहुँच मार्ग उपलब्ध कराने , शासकीय योजनाओं क्रियान्वयन कर योजनाओ का लाभ दिलाने ,शिक्षा,स्वास्थ्य, एवम स्वरोजगार हेतु जागरूकता अभियान चलाने एवम समाज के प्रबुद्ध जनो को समीक्षा बैठक में शामिल करने,बैगा जनजाति की भांति कोल समाज के युवाओं को भी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल कर सीधी भर्ती कर शासकीय नौकरियो में भर्ती हेतु नियम का प्रावधान किया जाय,नशा प्रव्रित्ति रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के सांथ जिला एवम विकासखण्ड स्तर में नशामुक्ति केंद्र स्थापित करने,शराब बनाने की छूट को प्रतिबंधित कर शराब बनाने पाए जाने पर अर्थदण्ड के साथ सजा का प्रावधान किया जाय, अनु जन जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों का कड़ाई से जांच किया जाय एवम डीजिटल ऑनलाइन प्रमाण पत्र मांगा जाए ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत न कर पाने वाले लोगों की नौकरी निरस्त की जाए,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोल जनजाति के युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर उपलब्ध कराया जाय,राज्य कोल प्राधिकरण में उपाध्यक्ष व सदस्य जिला सीधी से मनोनीत किया जाय । कोल समाज को आधुनिक कृषि व तकनीक से अवगत कराने के सांथ कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाय।

ये लोग भी रहे शामिल-कोल समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक में अन्य लोगों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कोल खड्ड़ी खुर्द,आर डी रावत,इगस्या देवी,पार्षद अवधेश कोल,भा ज पा महामन्त्री विवेक कोल,त्रिवेणी कोल अनु जन जाति महामन्त्री ,नंदगोपाल कोल सिंगरौली, पी एल रावत सेवानिवृत्त शिक्षक,चंद्रप्रताप सिंह,सरपंच देवीदीन कोल खड्ड़ी,मोले रावत जनपद सदस्य भुमका,रामदयाल कोल सरपंच दादर,राजकुमार कोल सरपंच धुआंडोल,शिवबालक कोल मगरोहर,विकास रौतिया मनकीसर,हरिशंकर कोल,रामाधार कोल ,शेषमणि कोल,संजय कुमार कोल बगदरा,रामलाल कोल पूर्व सरपंच, बृजलाल कोल भा ज पा महामन्त्री सेमरिया ,केदारनाथ रौतिया शिक्षक मनकीसर,चंद्रभान रावत ,रघुनाथ कोल मझौली,सरोज कोल ताला,मानसृंगार कोल निधपुरी सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्तिथ थे संचालन विवेक कोल एवम उपस्तिथ अतिथियों के प्रति आभार कार्यक्रम के आयोजक एवम समाजसेवी डॉ मनोज कोल द्वारा व्यक्त किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ