MP Crime News: अवैध रूप से खानपान की सामग्री बेचने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, आउटर में ट्रेन को ज्‍यादा देर रोकने के लिए घुमा देते थे एंगल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP Crime News: अवैध रूप से खानपान की सामग्री बेचने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, आउटर में ट्रेन को ज्‍यादा देर रोकने के लिए घुमा देते थे एंगल



MP Crime News: अवैध रूप से खानपान की सामग्री बेचने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, आउटर में ट्रेन को ज्‍यादा देर रोकने के लिए घुमा देते थे एंगल


भोपाल
ट्रेन में अवैध रूप से खानपान की सामग्री बेचने वाले चार आरोपितों को रेल सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है। ये चारों ट्रेन को ज्यादा देर रोकने के लिए एंगल काक घुमा देते थे।
इससे ट्रेन 02-05 मिनट के बजाय कई बार आधा घंटे तक रुक जाती थी, ताकि वह अपनी खानपान सामग्री अधिक मात्रा में बेच सकें। इससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा था, साथ ही ट्रेन लेट भी हो रही थी। रेल सुरक्षा बल बैरागढ़ में चारों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है

आरपीएफ थाना प्रभारी सरिता बघेल ने बताया कि शनिवार रात्रि लगभग 9:30 बजे निशातपुरा डी-केविन पर खडी गाडी सं.19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में एंगल काक की घटना घटित हुई। सूचना पर निरीक्षक सरिता बघेल, उप निरीक्षक आनंद राम की अगुआई में टीम को घटना स्थल पर भेजा गया। मौके पर एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया, जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपित की पहचान मनोज उर्फ अन्ना पुत्र गंगाराम पंथी उम्र 28 वर्ष निवासी कैंची छोला के रूप में हुई। आरोपित ने आरपीएफ स्टाफ को बताया कि वह रेल लाइन के किनारे बनी झोपड़पट्टी में रहता है और आने-जाने वाली गाड़ियों के आउटर पर रूकने पर गाड़ी में चढ़कर अनाधिकृत रूप से पॉपकॉर्न बेचने का काम करता है। अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस के निशातपुरा होम सिग्नल पर खड़े होने पर रेल लाइन से लगी हुई झोपड़पट्टी में रहने वाले 02-03 लड़के पानी की बाटल व समोसे आदि गाड़ी में मेरे साथ बेचने आ गए और गाड़ी में चढ गए। गाड़ी में खाद्य सामग्री बेचने को लेकर आपस में विवाद हो जाने पर गाड़ी नहीं चलने देने के लिए 05-06 बोगियों के एंगल काक कर दिये। जिसके कारण 03 यात्री ट्रेन लेट हो गईं। 

पुलिस के सहयोग से पकड़ा आरपीएफ ने

मामलें में सम्मिलित सभी संदिग्धों को तलाश कर पुलिस थाना छोला के सहयोग से आरपीएफ ने आरोपितों को हिरासत में लिया। रेल लाइन के किनारे तीन व्यक्तियों को पकड़ा, जिनके नाम सुनील वंशकार पिता मथुरा प्रसाद वंशकार उम्र-33 वर्ष निवासी कैची छोला, राजकुमार शाक्य उर्फ तोतापिता ब्रजकिशोर शाक्य उम्र-24 वर्ष निवासी कैची छोला, निर्मल वंशकार उर्फ निम्मा पिता मथुरा प्रसाद वंशकार उम्र-35 वर्ष निवासी कैची छोला भोपाल हैं। आरपीएफ ने रेल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की है। मामलें की जांच सहायक उप निरीक्षक रजनीश गौतम द्वारा की जा रही है। मामले में गिरफ्तार सुनील एवम निर्मल उर्फ निम्मा आदतन अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध छोला मंदिर थाना, निशातपुरा थाना, जीआरपी भोपाल में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ