मारपीट के आरोपियों को 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3500/- 3500/- रू. अर्थदण्ड की सजा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मारपीट के आरोपियों को 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3500/- 3500/- रू. अर्थदण्ड की सजा



मारपीट के आरोपियों को 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3500/- 3500/- रू. अर्थदण्ड की सजा


सीधी
बताया गया कि दिनांक 07.08.2009 को दिन के लगभग 11:00 बजे थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुंआ में हाई स्कूकल के सामने प्रांगण व रोड पर रामायण प्रसाद मिश्रा शिक्षक द्वारा प्रमोद मिश्रा उर्फ राजन का कालर पकडकर खींच रहे थे और अपने भतीजे प्रमोद जो लाठी लिये था से कहकर कि इसे लाठी से मारो, यह मध्यान्ह भोजन की बहुत चेकिंग करता है, प्रमोद द्वारा राजन को चार लाठियां मारकर उपहति कारित की और जब हल्ला गोहार सुनकर सरस्वती मिश्रा आकर बीच बचाव करने लगे व दोनो को मारपीट करने से मना किया, उसी समय रामायण मास्टर द्वारा अपने परिवार वालों को फोन कर बुलाया गया तथा गुड्डन उर्फ अतुल, दीपक उर्फ विवेक, पंकज, बबलू मिश्रा, जमुना पयासी, डब्लू मिश्रा लाठी, डंडा जैसे हथियार लेकर राजन एवं सरस्वती मिश्रा से मारपीट करने के लिये 05-06 व्यक्तियों का अवैध समूह का गठन कर बलवा कारित किया तथा अवैध समूह के सदस्य होकर सामान्य उद्देश्‍य की पूर्ति में टांगी से सरस्वती मिश्रा के पैर में तथा प्रमोद उर्फ राजन मिश्रा को लाठी से मारपीट कर घोर उपहति कारित की एवं मॉ-बहन की अश्ली‍ल गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। सूचनाकर्ता संतोष मिश्र की सूचना पर थाना रामपुर नैकिन में अपराध क्र. 245/2009 अंतर्गत धारा 341, 323, 294, 506 भाग-2, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र तैयार कर माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायालय श्रृंखला कोर्ट रामपुर नैकिन जिला सीधी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां विचारण उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण रामायण प्रसाद मिश्रा तनय बलदेव प्रसाद मिश्रा उम्र 55 वर्ष पेशा- शिक्षक, यमुना प्रसाद मिश्रा तनय बलेदव प्रसाद मिश्रा, उम्र 60 वर्ष, अभिनव कुमार मिश्रा तनय रामायण प्रसाद मिश्रा उम्र 36 वर्ष, अमरेश कुमार मिश्रा तनय रामायण प्रसाद मिश्रा उम्र 35 वर्ष, विवेक कुमार मिश्रा तनय यमुना प्रसाद मिश्रा, उम्र 35 वर्ष, पंकज मिश्रा तनय यमुना प्रसाद मिश्रा उम्र 32 वर्ष एवं गुड्डन उर्फ अतुल मिश्रा तनय महेन्द्र  प्रसाद मिश्रा उम्र 32 वर्ष सभी निवासी ग्राम भितरी डांडी टोला थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को धारा 326/149, 325/149/148 भादवि के अपराध मे दोषसिद्ध पाते हुए सभी आरोपियों को 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3500/- 3500/- रू. अर्थदण्ड की राशि से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से शसक्त  पैरवी श्री आदित्य  प्रताप सिंह, अपर लोक अभियोजक द्वारा की गई। अर्थदण्ड की धनराशि रूपये 10,000/- (दस हजार रूपये मात्र) आहत सरस्वती मिश्रा को एवं 5,000/- (पांच हजार रूपये मात्र) आहत प्रमोद उर्फ राजन मिश्रा को अपील अवधि पश्चात अपील न होने की स्थिति में क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान किये जाने का भी आदेश पारित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ