CrimeNews:'24 जून को अंधेरी-कुर्ला और पुणे में धमाका होगा', मुंबई पुलिस को आई कॉल; पुलिस महकमे में हड़कंप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

CrimeNews:'24 जून को अंधेरी-कुर्ला और पुणे में धमाका होगा', मुंबई पुलिस को आई कॉल; पुलिस महकमे में हड़कंप



CrimeNews:'24 जून को अंधेरी-कुर्ला और पुणे में धमाका होगा', मुंबई पुलिस को आई कॉल; पुलिस महकमे में हड़कंप 



24 जून को मुंबई के अंधेरी और कुर्ला इलाके में बम धमाका (Bomb Blast) होने वाला है. साथ ही पुणे में भी धमाका किया जाएगा.’ एक शख्स ने मुंबई पुलिस (Mumbai police) को फोन करके यह धमकी दी.
इस कॉल से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मुंबई पुलिस ने अपने खबरियों को एक्टिवेट किया. इसके बाद पुलिस को पता लगा कि धमकी देने वाला शख्स उत्तर प्रदेश का है.

मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से आरोपी को जौनपुर से अरेस्ट कर लिया है. आरोपी शख्स का नाम दरवेश राजभर है. पुलिस अफसरों के मुताबिक,उसे कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड ली जाएगी.दरवेश राजभर ने धमकी क्यों दी? इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. युवक के बारे में जानकारी मिलते ही मुम्बई पुलिस की एक टीम कल ही फ्लाइट से यूपी पहुंच गई थी.

आरोपी ने पुलिस सेदो लाख रुपये मांगे

मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार, कॉलर ने सुबह 10 बजे पुलिस कंट्रोल को कॉल करके दावा किया कि 24 जून की शाम 6:30 बजे मुंबई के अंधेरी और कुर्ला इलाके में बम धमाका होने वाला है. इतना ही नहीं कॉलर ने कहा कि उसे दो लाख रुपये चाहिए. अगर ये रकम उसे मिलती है तो वह धमाके को रोक सकता है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस

कॉलर ने दावा किया कि पुणे में भी बम धमाका होने वाले है. यह धमाका वह ख़ुद करवा रहा है. इसके लिए उसे किसी से 2 करोड़ रुपये मिले हैं. अगर इसे 2 लाख और मिल जाएगा तो वह अपने लोगों के साथ मलेशिया निकल जाएगा. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कॉलर उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है.

पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 505(1)(B), 505(2) और 185 के तहत मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, युवक से पूछताछ के बाद ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी. वहीं, इस पर यूपी पुलिस के अफसरों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ