मड़वास को मिली बड़ी सौगात: नवीन शासकीय महाविद्यालय मड़वास का धौहनी विधायक ने किया शुभारंभ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास को मिली बड़ी सौगात: नवीन शासकीय महाविद्यालय मड़वास का धौहनी विधायक ने किया शुभारंभ



मड़वास को मिली बड़ी सौगात: नवीन शासकीय महाविद्यालय मड़वास का धौहनी विधायक ने किया शुभारंभ


रवि शुक्ला
सीधी/मझौली,धौहनी विधानसभा के मड़वास में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ एवम प्रवेश प्रारम्भ की शुरुआत धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि संजय गांधी कालेज के प्राचार्य डॉ ए आर सिंह,प्रशासनिक अधिकारी डॉ के एस नेताम ,मड़वास कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बी एल सिंह अयाम,की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत में माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलन के साथ धौहनी विधायक के हाँथो भव्य रूप से नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ किया गया शुभारंभ अवसर पर धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि मड़वास में महाविद्यालय की मांग बहुत लंबे समय से चल रही थी जब हम 8 वी से 11 वी पढाई किया हूं उस समय खपरैल विद्यालय थी मैं सोचा कि तमाम जगह हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल खोला लेकिन मुझे लगा कि मड़वास में जिस जगह मैंने पढाई किया कुछ और अच्छा देना चाहिए मैने पक्का भवन का हा .से .स्कूल दिया आज कालेज भी मिल गयी है विधायक ने कहा कि एक ही ब्लॉक में 2 महाविद्यालय और एक ही तहसील में 2 तहसील होना 2 थाना होना असम्भव काम था लेकिन देर हुआ दुरुस्त हुआ लेकिन तीनो काम हुआ साथ ही 132 के व्ही बिजली सब स्टेशन और ए -1 क्लास का रेल्वे स्टेशन भी मड़वास में बना समस्याएं अनन्त है लेकिन समाधान करना भी आता है इस मिट्टी का कर्ज उतारने के लिए कालेज में 450 सीट स्वीकृति है मैंने मुख्यमंत्री जी से बोला कि इसी साल कालेज का संचालन होगा जिसके बाद मुख्यमंत्री जी द्वारा हरी झंडी भी दे दी गयी साथ ही इसी जगह 10 करोड़ की लागत से भवन भी बनेगा जिसकी भी स्वीकृति मिल गयी है आप सबसे निवेदन है कि आप लोग अपने बच्चों को सभी संकाय में दाखिला दिलाइये 20 जुलाई से ऑनलाइन दाखिला होगा शैक्षणिक जो भी व्यवस्था होगी मैं करूँगा कुँवर सिंह मड़वास का निवासी है इसलिए मड़वास मेरी जन्मभूमि है इसलिये यहां का विकास करना मेरी प्राथमिकता है।वहीं जिला पंचायत सदस्य व मंडल अध्यक्ष मड़वास कृष्णलाल पयासी छोटू ने कहा कि मड़वास अंचल में महाविद्यालय न होने के कारण इस क्षेत्र के बेटे बेटियों को मझौली सीधी जाना पड़ता था सक्षम लोग अपने बच्चो को बाहर पढा लिखा लेते थे लेकिन गरीब के बच्चो को बहुत दिक्कत होती थी आज का दिन ऐतहासिक है विधायक जी के द्वारा लगातार प्रयास की बदौलत आज यह बड़ी सौगात मिली है हमारे विधायक जी बोलते हैं वो करते हैं भवन से लेकर पद स्वीकृति हो चुके हैं ।संजय गांधी कालेज के प्राचार्य डॉ ए आर सिंह ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतहासिक दिन है जिस जगह शिक्षा संस्कृति आगे नही बढ़ रही है ऐसा देश प्रगति नही कर सकता विधायक कुँवर सिंह टेकाम जी के प्रयास से ही यह महाविद्यालय खुल रहा है जिन्होंहे इस क्षेत्र की जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है उन्होंहे कहा कि कला संकाय विज्ञान और वाणिज्य संकाय चालू है 18 कालेज में मात्र यही एक ऐसी कालेज है जहाँ सभी विषय के साथ कम्प्यूटर विषय एवम मनोविज्ञान विषय भी चालू हो रहा है डॉ ए आर सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के प्रगति के लिए उत्तरोत्तर विकास करता रहूंगा।


20 से प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू

मड़वास बाजार से लगी कालेज जहाँ पहले कुछ वर्षों तक हा .से .की कक्षाएं संचालित होती थी लेकिन विधायक के ही प्रयासों से नवीन भवन की सौगात दी गयी जिसके बाद हा. से.विद्यालय अब दूसरी जगह शिफ्ट हो गयी है 10 करोड़ की लागत से भव्य कालेज भवन का निर्माण होगा जिसकी स्वीकृति भी हो गयी है फिलहाल कालेज का संचालन के लिए तत्कालीन व्यवस्था हेतु पूर्व में संचालित हा. से. भवन को चुना गया है जिसका कल बुधवार से रंग रोगन छपाई एवम कुर्सी टेबिल ,पंखे अलमारी आदि की व्यवस्था भी 2 दिनों के भीतर की जाएगी और 20 जुलाई से कला,विज्ञान एवम कामर्स संकाय के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगा , धौहनी विधायक ने कहा जहाँ मैं पढ़ा हूं उस मातृभूमि का कर्जदार हूं कर्ज को पटाने के लिए कार्य करता रहूंगा।

जगह जगह ऐतहासिक स्वागत-

मड़वास को महाविद्यालय,थाना व तहसील का दर्जा मिलने पर मड़वास क्षेत्र के लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला जहाँ मंडल अध्यक्ष,एवम युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मड़वास लाला भैया के नृतत्व में सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने विधायक श्री टेकाम की अगवानी कर फूल माला से स्वागत करते हुए महखोर से मड़वास तक बाइक काफिला रैली निकाली गई वहीं बाजार से लेकर कालेज ग्राउंड तक जमकर आतिशबाजी की गई बैंड बाजा व गुदुम की थाप देखते ही बन रही थी कुँवर सिंह टेकाम जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए जा रहे थे ।उपस्तिथ जनो के चेहरों में खुशी के मुस्कान की लकीरें दिखाई दे रही थी।


तत्कालीन व्यवस्था हेतु दानदाताओं ने खोले हांथ


विधायक श्री टेकाम ने तत्कालीन व्यवस्था हेतु ईंट का सहयोग लोक निर्माण विभाग और आर ई एस विभाग द्वारा भवन मरम्मत एवम रंग रोगन की व्यवस्था, समाजसेवी लवकेश सिंह द्वारा कार्यालय के लिए कुर्सी टेबल ,बिजली विभाग द्वारा पंखा और बिजली की व्यवस्था,मड़वास पथरौला व मझौली थाना प्रभारी द्वारा 100 नग कुर्सी टेबिल ,शासकीय महाविद्यालय मझौली द्वारा 50 नग कुर्सी टेबल,जनपद पंचायत मझौली की ओर से 50 कुर्सी टेबल ,जिला पंचायत सदस्य कृष्णलाल पयासी छोटू द्वारा 1 नग अलमारी ,सरपंच खजुरिहा द्वारा 2 ड्राइंग टेबल,समाजसेवी डा यू के श्रीवास्तव, अशोक मिश्रा भा ज यु मो अध्यक्ष लाला भैया गर्ग,अमित मिश्रा(पत्रकार)समाजसेवी शिवेन्द्र सिंह,एड विनोद जायसवाल,एड मनीष तिवारी,चंद्रमणि पांडेय,मो ताहिर,दादर सरपंच रामदयाल कोल,उपसरपंच मड़वास ब्रम्हानंद द्विवेदी, सिंकू सिंह ,विनोद त्रिपाठी, अनीता सिंह,प्रवीण तिवारी,राम सिंह,जनपद सदस्य गेंदा सिंह,मो साहिल,सभी के द्वारा 5 से 10-10 कुर्सियां सहयोग के रूप में देने की बात कही है जिसके बाद विधायक ने आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह से जन सहयोग मिला है मध्यप्रदेश के इतिहास लिखा जाएगा एवम कालेज के पोर्टल में सभी दानदाताओं का नाम भी लिखा जाएगा।

इनकी रही उपस्थिति 

जिला पंचायत सदस्य कृष्णलाल पयासी छोटू ,जनपद सदस्य गेंदा सिंह सरपंच मड़वास लक्ष्मी जायसवाल,दादर रामदयाल कोल जिला मंत्री लवकेश सिंह,विधानसभा प्रभारी डॉ यू के श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष पोंड़ी अनीता सिंह, मझौली मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, भा ज यु मो अध्यक्ष लाला भैया शुक्ला,पूर्व जनपद अध्यक्ष मो शाबिर, कमलेश्वर तिवारी,चंद्रमणि पांडेय,शिवेन्द्र सिंह,दिवाकर उर्मलिया, जानकी जायसवाल,अशोक मिश्रा,रावेन्द्र उर्मलिया पवन तिवारी,गंगा शुक्ला,गोविंद मिश्रा ,सरपंच प्रतिनिधि रामभजन जायसवाल,दिलराज यादव एकता परिषद के धर्मजीत सिंह विधायक प्रतिनिधि रोहणी रमण मिश्रा,अखिलेश मिश्रा,अंबिकेश मिश्रा,संजय गांधी कालेज के प्राचार्य डॉ ए आर सिंह,प्रशासनिक अधिकारी डॉ के एस नेताम ,प्रभारी प्राचार्य बी एल सिंह अयाम,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एम एस शैयाम ,तहसीलदार ,एस डी ओ ए के द्विवेदी, जनभागीदार अध्यक्ष पवन मिश्रा,उपाध्यक्ष वरुण पाण्डेय उपयंत्री इंद्रलाल सिंह, दादर म्युजिकल के संयोजक कनक द्विवेदी ,कवि तत्सत मिश्रा सहित हजारों हजार की संख्या में ग्रामीणों जनो की उपस्तिथी रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ