सीएम श‍िवराज ने की बड़ी घोषणा, मैहर बनेगा 57 वा जिला प्रक्रिया शुरू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीएम श‍िवराज ने की बड़ी घोषणा, मैहर बनेगा 57 वा जिला प्रक्रिया शुरू



सीएम श‍िवराज ने की बड़ी घोषणा, मैहर बनेगा 57 वा जिला प्रक्रिया शुरू



मैहर/सतना। जिले में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे दिन उक्त यात्रा मैहर पहुंची। पर घंटा घर के समीप जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सभा का आयोजन किया गया। सभा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह मैहर आना चाहते थे लेकिन मंडला में देश के गृह मंत्री होने के कारण वह नहीं आ सके। उन्होंने मां शारदा का आशीर्वाद लेते हुए मैहर को जिला बनाने की न केवल घोषणा की बल्कि उन्होंने कहा कि जिला बनाने की प्रक्रिया आज से ही शुरू कर दी गई है।उल्‍लेखनीय है कि मैहर मध्‍य प्रदेश का 57 वां जिला होगा। इससे पहले पांढुर्णा, नागदा और पिछोर को भी नया जिला बनाने की घोषणा की जा चुकी है। वहीं नया जिला मऊगंज अस्तित्‍व में आ चुका है।

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जनता को बधाई दी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैहर को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी जिसे देखते हुए मैसवैप मैहर में उपस्थित होकर या घोषणा करना चाहता था लेकिन कतिपय कारणों से मैं नहीं आ सका। मुख्यमंत्री द्वारा जिला की घोषणा होने के बाद सभा में भारत माता की जय शिवराज सिंह जिंदाबाद के नारे लगने लगे। बताते चलें कि नागौद विधानसभा क्षेत्र जन आशीर्वाद यात्रा होते हुए मैहर पहुंची थी जिसका नेतृत्व प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कर रहे थे। जिला बनने की घोषणा होने के बाद एमपी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं मैहर जिलावासी सहित सांसद राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल अन्य लोगों को बधाई देता हूं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ