मुंडन मामले पर आर एन स्कूल नदहा पर 1 महीने बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुंडन मामले पर आर एन स्कूल नदहा पर 1 महीने बाद भी नहीं हुई कार्यवाही



मुंडन मामले पर आर एन स्कूल नदहा पर 1 महीने बाद भी नहीं हुई कार्यवाही 


मझौली
  सीधी जिले के जनपद शिक्षा केंद्र मझौली अंतर्गत संचालित श्री आर्यन मेमोरियल पब्लिक स्कूल मड़वास (नदहा) जहां 26 सितंबर को लगभग 30 - 35 छात्रो का स्कूल संचालक द्वारा जबरन मुंडन कर दिया गया था लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई,विद्यालय प्रबंधन और संचालक पर कार्यवाही न होना जिम्मेवारों पर सवालिया निशान लग रहा, आपको बात दें की जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच टीम गठित तो की गई थी और जांच टीम स्कूल मे जाकर जांच भी की लेकिन जांच मे क्या सामने आया इसका पता आज तक नहीं चला,और न ही स्कूल संचालक पर कोई कार्यवाही हुई जो अब पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है  

ये है पूरा मामला 

आर्यन मेमोरियल पब्लिक स्कूल नदहा में अध्ययनरत लगभग 30--35 छात्रों का एक साथ मुंडन करा दिया गया है जिससे छात्र एवं अभिभावक आक्रोशीत हुये थे, वही इस पूरे मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सड़क पर उतर कार्यवाही की मांग किए थे इसके बावजूद आज तक कार्यवाही नहीं हुई ।
आपको बता दें कि श्री आर्यन मेमोरियल पब्लिक स्कूल जो नदहा के नाम से मड़वास अंचल में संचालित है। बताया जा रहा है कि यह विद्यालय मात्र आठवीं कक्षा तक मान्यता प्राप्त है, किंतु गिजवार में संचालित प्रतिभा हायर सेकंडरी स्कूल से संपर्क कर कक्षा 9 एवं 12 में छात्रों का प्रवेश दिया गया था। जिसमें अध्यनरत छात्र घटना के दिन त्रैमासिक परीक्षा देने आए हुए थे। जिनका परीक्षा उपरांत स्कूल प्रबन्धक एवं स्टाफ के द्वारा 30 से 35 लड़कों का एक साथ उनके विरोध के बाद भी जबरदस्ती मुंडन करा दिया गया था । यहां तक की विरोध करने वाले एक छात्र को टीसी भी थमा दी गई थी । स्कूल प्रबंधन द्वारा किए गए इस कृत्य से नाखुश दुखित छात्र अभिभावक अपनी व्यथा सुनाते हुए वीडियो वायरल कर लोगों को अवगत कराया था जिसको संज्ञान में लेते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एकजुट होकर प्राचार्य मड़वास एवं तहसीलदार मड़वास को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग किए थे इसके बाद विद्यालय पहुंच विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए थे । और कार्यवाही की मांग भी किये थे ।हालांकि कार्यवाही न होना विधानसभा चुनाव भी मुख्य वजह हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ