MP Election 2023: सीधी में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP Election 2023: सीधी में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज



MP Election 2023: सीधी में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज

सीधी।
 उपखण्ड अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र सीधी नीलेश शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि विगत दो दिवसों में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए तीन प्रथक स्थानों से 2561 नग दीवाल घड़ी तथा 780 नग कंबल एफएसटी द्वारा जब्त किए गए हैं। उक्त प्रकरणों में एफएसटी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

 उन्होने बताया कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर विधानसभा निर्वाचन में प्रचार सामग्री के रूप में प्रयुक्त होने की संभावना के दृष्टिगत एफएसटी द्वारा आर्या पैरामेडिकल कालेज सीधी से 2500 नग दीवाल घड़ी तथा 780 नग कंबल जब्त किए गए है। उक्त प्रकरण में मुनीन्द्र पाण्डेय, सिद्धार्थ मिश्रा तथा एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को जमोड़ी सेंगरान से 56 नग दीवाल घड़ियां जब्त की गई हैं। इस प्रकरण में कौशल प्रसाद वर्मा तथा 02 अन्य अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना जमोड़ी में एफआईआर दर्ज की गई हैं।

वहीं विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। इसी प्रकार की कार्यवाही में एसएसटी सिहावल द्वारा 60350 रुपये मूल्य की 355 शीशी अवैध नशीली सिरप जब्त की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ