विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत डांगा,खडौरा में हुआ भव्य कार्यक्रम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत डांगा,खडौरा में हुआ भव्य कार्यक्रम



विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत डांगा,खडौरा में हुआ भव्य कार्यक्रम



रवि शुक्ला,मझौली।

सीधी जिले के मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया गया संकल्प यात्रा के दौरान 26 दिसंबर दिन मंगलवार को जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम डागा एवं खडौरा में ग्राम वासियों को केंद्र और राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ और कार्यक्रम के बारे में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई, संकल्प यात्रा के दौरान मोदी के गारंटी प्रचार वाहन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और आवेदन पत्र भी भरवाए गए, भारत संकल्प यात्रा के दौरान राजस्व विभाग,महिला बाल विकास विभाग सहित कई विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजना की जानकारी दी गई वहीं हेल्थ कैंप आयोजित कर ग्रामीण जनों का स्वास्थ्य परीक्षण का दवा का वितरण किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने की शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम योजना के लाभ प्रदान करने के अलावा जनहितैसी योजनाओं व विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं व शिकायत का निराकरण भी किया गया।

भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल पयासी, भाजपा जिला मंत्री अखिलेश पांडेय,सरपंच विक्रम शुक्ला,मझौली उपखंड अधिकारी आरपी त्रिपाठी,नायब तहसीलदार,बालमीक साकेत,अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अरविंद तिवारी, बीईओ बीडी कोल,बीआरसी,अयोध्या प्रसाद पटेल,आजीविका मिशन प्रबंधक चंद्रकांत बघेल,जल विभाग रेखा, डॉ.गुरु प्रसाद द्विवेदी, डॉ.वीएस पांडेय,बैंक ,महिला बाल विकास विभाग,मझौली जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी,ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,शिक्षक राजेंद्र तिवारी, एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ