Sidhi News: जांच प्रतिवेदन तक सिमट कर रह गई मुंडन कांड की कार्यवाही,एबीवीपी के छात्रों ने डीईओ को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: जांच प्रतिवेदन तक सिमट कर रह गई मुंडन कांड की कार्यवाही,एबीवीपी के छात्रों ने डीईओ को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग



Sidhi News: जांच प्रतिवेदन तक सिमट कर रह गई मुंडन कांड की कार्यवाही,एबीवीपी के छात्रों ने डीईओ को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग


श्री आर्यन पब्लिक स्कूल में एक साथ आधा सैकड़ा बच्चों का कराया गया था मुंडन

रवि शुक्ला,मझौली 

 मामला जिले के जनपद शिक्षा केंद्र मझौली तहसील मड़वास अंतर्गत संचालित श्री आर एन मेमोरियल पब्लिक स्कूल मड़वास (नदहा) का है जहां बीते दिनों 26 सित्म्बर को लगभग 50 छात्रों का विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक साथ मुंडन करा दिया गया था यहां तक की हिंदू धर्म की प्रतीक शिखा को भी निकलवा दिया गया था। जिसके कृत से व्यथित छात्र एवं अभिभावक दुख एवं आक्रोश व्यक्त करते हुए वीडियो वायरल कर लोगों एवं मीडिया को अवगत कराया। हिंदू धर्म पर कुठाराघात होता देख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सड़क पर उतर तहसीलदार मड़वास को ज्ञापन पत्र सौंप स्कूल गेट के सामने सड़क पर बैठ स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे यहां तक की मामले को शांत करने के लिए चौकी प्रभारी मड़वास द्वारा तत्काल पुलिस को भेजना पड़ा । पुलिस द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देते हुए समझाएं देकर मामला शांत कराया गया था। एबीवीपी के छात्रों द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाकर कार्यवाही की मांग किए थे, इतना ही नहीं कई हिंदू धर्म संगठनों के लोग भी इसके विरोध में अपना वक्तव्य देते हुए कार्यवाही की मांग किए थे।मामला को तूल पकड़ता देख शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये थे लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी किसी तरह से कोई कार्यवाही नहीं हुई. और संचालक द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से स्कूल का संचालन किया जा रहा है। यहां तक कि मामले को रफा दफा करने में अवकाश के दिनों में विद्यालय पहुंचे शिक्षा विभाग के कर्मचारी जो जिनके उपस्थिति में बच्चों और अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर उन्हें तरह-तरह की लालच दिया जाकर सहमत पत्र भी ले लिए गए थे । ऐसे कर्मचारी के खिलाफ भी अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाही नहीं की गई।विद्यालय नियम विरूद्ध तरीके से अभी भी धड़ल्ले से संचालित की जा रही है। जांच टीम के अधिकारियों द्वारा कोई वास्तविक जानकारी ना देते हुए यह बोला जा रहा है कि प्रतिवेदन डीईओ को भेजा गया है इस तरह के जवाब से ऐसा आभास हो रहा है कि यह कार्यवाही कमीशन राशि और पहुंच पकड़ के प्रभाव पर ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।


एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन:

  आज पुनः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीधी के छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंपते हुए कार्यवाही की मांग किए हैं जिसकी प्रतिलिपि ए जिला कलेक्टर एवं जिला सीओ को भी भेजा गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि यदि विभाग द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं की जाती तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। अब देखना होगा कि ऐसे विद्यालय प्रबंधन पर विभाग क्या कुछ कार्यवाही करता है।

मान्यता कही की संचालन कहीं और


 प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री आर्यन मेमोरियल पब्लिक स्कूल जो नदहा के नाम रजिस्टर्ड है परंतु संचालन मड़वास आंचल में हो रहा है।वही इस विद्यालय की मान्यता आठवीं कक्षा तक है, लेकिन स्कूल संचालक द्वारा गिजवार में संचालित प्रतिभा हायर सेकंडरी स्कूल से साठ -गांठ कर कक्षा 12 तक के छात्रों को फर्जी तरीके से प्रवेश दिया जाकर ट्यूशन शुल्क के नाम पर धन कमाया जा रहा है। विदित हो कि अध्यनरत त्रैमासिक परीक्षा देने आए हुए थे। जिनका परीक्षा उपरांत स्कूल प्रबन्धक एवं स्टाफ के द्वारा लड़कों का एक साथ उनके विरोध के बाद भी जबरदस्ती मुंडन करा दिया गया था । यहां तक की विरोध करने वाले एक छात्र की टीसी भी थमा दी गई थी । स्कूल प्रबंधन द्वारा किए गए इस कृत्य से नाखुश दुखित छात्र अभिभावक आक्रोशित होकर अपनी व्यथा सुनाते हुए वीडियो वायरल कर लोगों को अवगत भी कराया था । जिसको संज्ञान में लेते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एकजुट होकर तहसीलदार मड़वास को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग किए फिर विद्यालय पहुंच विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए थे स्थिति बिगड़ती देख चौकी प्रभारी मड़वास द्वारा तत्काल पुलिस बल भेज कर आक्रोशित छात्रों को समझाइस देते हुए शांत कराया गया था।

इनका कहना है

हम लोंगों दो दिन जांच किए और जिस दिन जांच फ़ाइनल हुई उसी के दूसरे दिन पूरा प्रतिवेदन और अभिलेख डीईओ कार्यालय मे भेज दिया हूँ। डीईओ कार्यालय में क्या किए हम नहीं पता।

बीडी रावत
बीईओ मझौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ