अनिल कप के छठवें मैच में अमलाई ने जनकपुर को 2 विकेट से हराया, रामू बने मैन ऑफ द मैच

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अनिल कप के छठवें मैच में अमलाई ने जनकपुर को 2 विकेट से हराया, रामू बने मैन ऑफ द मैच


अनिल कप के छठवें मैच में अमलाई ने जनकपुर को 2 विकेट से हराया, रामू बने मैन ऑफ द मैच

पंकज सिंह (सोनू)मझौली

          नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का छठवाँ मुकाबला 21जनवरी को इंद्रशरण सिंह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सीधी की मुख्य आतिथ्य व रामकुमार सिंह रिटायर्ड शिक्षक की अध्यक्षता में शहीद अनिल सिंह व पूर्व क्रिकेटरों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया मैच अमलाई व जनकपुर के बीच खेला गया टॉस जनकपुर के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया व निर्धारित 20 ओव्हर में दस विकटो के नुकशान पर 133 रनों का स्कोर खड़ा किया जनकपुर की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन रामजी ने 2 चौके व 2 छक्कों की मदत से 17 गेंदों पर बनाए जबकी संजय ने 25 रनों का योगदान दिया वहीं अमलाई की तरफ से बॉलिंग मे बोनी व अंकित को 3-3 जबकि हेमन्त,प्रसून व ठाकुर को 1-1 विकेट मिले बाद में 134 रनों का पीछा करने उतरी अमलाई की टीम 19.2 ओव्हर में आठ विकटों पर 137 रन बनाकर 2 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया अमलाई की तरफ से सबसे ज्यादा रामू ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली जबकि अन्य कोई भी बल्लेवाज दहाई का आंकड़ा नही छू पाया वहीं जनकपुर की तरफ से बॉलिंग में सबसे ज्यादा फजल ने 4 व संजय व शहवाज को 2-2 विकेट मिले मैच में नावाद 100 रन बनाने वाले बल्लेवाज रामू को आयोजन अमिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर व सुधीर सिंह रहे वहीं मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर शिवराज सिंह चौहान,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने किया। कल का सातवाँ मैच धनपुरी व रायपुर के बीच खेला जायेगा अन्य मंचासीन लोंगों में संतोष अरिहा तहसीलदार,बाल्मीक साकेत नायब तहसीलदार,रामप्रसाद वैश भाजपा जिला उपाध्यक्ष,एड.महेंद्र सिंह गौतम,एड.प्रदीप सिंह,लवकेश सिंह,एड.प्रवीण तिवारी,नागेन्द्र सिंह,रत्नेश सिंह,राजेश सिंह,अखिलेश जायसवाल,रामसखा शर्मा,छत्रपती सिंह सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ