धनपुरी ने रायपुर को 24 रनों से हराया,मणिराम बने मैन ऑफ द मैच

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धनपुरी ने रायपुर को 24 रनों से हराया,मणिराम बने मैन ऑफ द मैच



धनपुरी ने रायपुर को 24 रनों से हराया,मणिराम बने मैन ऑफ द मैच



मझौली
          नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का सातवाँ मुकाबला 22 जनवरी को जूनियर इंजीनियर भारत साह की मुख्य आतिथ्य व इंद्रवली सिंह की अध्यक्षता में शहीद अनिल सिंह व पूर्व क्रिकेटरों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया मैच धनपुरी व रायपुर के बीच खेला गया टॉस धनपुरी के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया व निर्धारित 20 ओव्हर में 5 विकटो के नुकशान पर 224 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया धनपुरी की तरफ से सबसे ज्यादा 67 रन नीरज ने 5 चौके व 5 छक्कों की मदत से 40 गेंदों पर बनाए जबकी मणिराम ने नावाद 64 रन 35 गेंदों व फारुख ने 12 गेंदों पर 42 रनों की तेज पारी खेल अपना योगदान दिया वहीं रायपुर की तरफ से बॉलिंग मे अमन ने 2 जबकि अजय व गोलू को 1-1 विकेट मिले व एक खिलाडी रन आउट हुआ बाद में 225 रनों का पीछा करने उतरी रायपुर की टीम 17.5 ओव्हर में 200 रन बनाकर ऑल आउट होकर 24 रनों मैच गवां बैठी रायपुर की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन गोलू मिश्रा ने खेली जबकि रवी ने 45 रनों का योगदान दिया वहीं धनपुरी की तरफ से बॉलिंग में सबसे ज्यादा गौरव व नयन ने 3-3 विकेट जबकि मणिराम ने 2 व शुभम एवं मनीष को 1-1 विकेट मिले मैच में नावाद 64 रन व 2 विकेट लेने वाले बल्लेवाज मणिराम को आयोजन अमिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर व सुधीर सिंह रहे वहीं मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर शिवराज सिंह चौहान,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र सिंह व अवनीत सिंह ने किया। कल का आठवां मैच बैढ़न व अमिलिया के बीच खेला जायेगा अन्य मंचासीन लोंगों में लालबहादुर सिंह शिक्षक,रोहणी सिंह शिक्षक,राजेश शर्मा,सरोज साहू,बालेन्द्र साहू,शिवराम साहू सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ