Sidhi Majhouli News: करेंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत,मचा हड़कंप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi Majhouli News: करेंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत,मचा हड़कंप



Sidhi Majhouli News: करेंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत,मचा हड़कंप 

जानवर फसाने के लिए खेत में बिछाई गई थी तार




मझौली

सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठोंगा से बड़ी घटना सामने आई है जहां बिजली तार के करंट में फंसने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक प्रशांत केवट पिता शिवराम केवट 22 वर्ष,नर्मदा केवट पिता सुंदर केवट 50 वर्ष निवासी देवरी अनिल कुमार केवट पिता पंचम लाल केवट 32 वर्ष निवासी नेबूहा थाना मझौली जिला सीधी के थे वहीं चौथा साथी विनोद कुमार केवट पिता राम चरित्र केवट जो उनके साथ था। चारों लोग चिड़िया मारने के लिए ग्राम ठोंगा के एक खेत में जाल बिछाए हुए थे और 17 फरवरी को शाम लगभग 6:00 बजे जब जाल के पास जाने लगे तब वहीं पर तुवर के फसल में बिजली की तार बिछा था जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था उसी में तीनों साथी फंस गए और करंट के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।घटना को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जंगली जानवरों का शिकार करने के उद्देश्य से तार बिछाकर करंट लगाया गया है ऐसे में मामला गंभीर और संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं घटना के समय कुछ दूर पर चौथा साथी था जिसने करंट के झटके से तड़पते तीनों साथियों को देखा तब हल्ला गुहार किया जिस पर कुछ ग्रामीण आए लेकिन तब तक में तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना थाना मझौली के दी गई जहां पुलिस पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया लेकिन रात होने के चलते कार्रवाई नहीं हुई जिस कारण सुबह 18 फरवरी को पुलिस कार्रवाई जारी है।चूंकि मामला गंभीर और संदिग्ध माना जा रहा है जिस कारण पुलिस खोजी कुत्ता की सहायता से अपराधियों तक पहुंचने के लिए अपनी जांच विवेचना तेज कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ