सरस्वती शिशु मंदिर दादर(जोगीपहाड़ी) में कक्षा 8 वीं के छात्र अभ्युदय नवैत,कक्षा 5 वीं में कान्हा द्विवेदी ने किया टॉप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरस्वती शिशु मंदिर दादर(जोगीपहाड़ी) में कक्षा 8 वीं के छात्र अभ्युदय नवैत,कक्षा 5 वीं में कान्हा द्विवेदी ने किया टॉप


सरस्वती शिशु मंदिर दादर(जोगीपहाड़ी में कक्षा 8 वीं के छात्र अभ्युदय नवैत,कक्षा 5 वीं में कान्हा द्विवेदी ने किया टॉप

मझौली

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 5 वी और 8 वी बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जहाँ सीधी जिले के मझौली शिक्षा जनपद केंद्र के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दादर(जोगीपहाडी) का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। जिसमे कक्षा 8 वीं के छात्र अभ्युदया नवैत पिता राजमन नवैत ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 94.83 %, द्वितीय स्थान छात्रा दुर्गेश्वरी तिवारी पिता उमशंकर तिवारी और तृतीय स्थान रिमझिम चतुर्वेदी पिता श्री योगेंद्र चतुर्वेदी 92.33% प्रतिशत रहा। वही कक्षा-पंचम में प्रथम स्थान छात्र कान्हा द्विवेदी पिता प्रदीप द्विवेदी 93.25%,द्वितीय स्थान बहन काजल साहू पिता छप्पनलाल साहू 92.75% और तृतीय स्थान देवकी सोनी पिता महेंद्र सोनी 89.25% रहा। शतप्रतिशत रिजल्ट आने से विद्यालय परिवार,माता-पिता और ग्रामीणो में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के शिक्षकों ने सभी भैया बहनो को शुभकामनाये दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार केवट ने कहा कि बेसिक शिक्षा और विद्यालय में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बदौलत विद्यालय में लगातार भैया बहन टॉप कर रहे तथा नवोदय विद्यालय में भी चयन हो रहे है उन्होंने विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रहे सभी आचार्यों की सराहना की । विद्यालय के आचार्य संतोष कुमार साहू, पावेंद्र मिश्रा,लक्ष्मीभूषण द्विवेदी,धीरज नापित,राहुल गुप्ता और दीदी पूजा द्विवेदी,जूही गुप्ता,ग्राम भारती सीधी के जिला समन्वयक रामजी मिश्रा,सह समन्वयक अमितेश शुक्ल,विद्यालय के संयोजक राजमन नवैत,विद्यालय के अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत दादर के सरपंच रामदयाल कोल ने बच्चों तथा आचार्यों को बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ