दर्दनाक सड़क हादसा; कुसमी में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर : दो सगे भाइयों समेत तीन की दर्दनाक मौत
Sidhi Accident News
सीधी। जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ग्राम दुआरी के पास हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले दो युवक सगे भाई थे, जो अपनी 12 वर्षीय फुफेरी बहन को ननिहाल से वापस गांव छोड़ने जा रहे थे।
यह हादसा उस समय हुआ जब धूपखड़ गांव निवासी दो सगे भाई — अजीत सिंह (22) और हीरालाल सिंह (24) — अपनी 12 वर्षीय फुफेरी बहन छोटी सिंह को उसके ननिहाल से उसके गांव भरसेड़ी छोड़ने जा रहे थे। लेकिन यह मासूम यात्रा उनकी ज़िंदगी की आखिरी यात्रा बन गई।
रास्ते में जैसे ही उनकी बाइक ग्राम दुआरी के पास पहुँची, सामने से आ रही एक अन्य बाइक से जोरदार आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अन्य बाइक सवार बिजय बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हीरालाल सिंह ने रीवा ले जाते समय दम तोड़ दिया। व अजीत सिँह की जिला अस्पताल मे मौत हो गई है। दोनों भाइयों की असमय मौत से धूपगढ़ गांव में मातम पसरा है।
तीन की दर्दनाक मौत
हादसे में पहली बाइक पर सवार अजीत सिंह (22) और हीरालाल सिंह (24) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों धूपगढ़ गांव के निवासी थे।हीरालाल ने रीवा ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि अजीत सिंह ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली। दूसरी बाइक पर सवार विजय बहादुर सिंह (27) की मौके पर ही मौत हो गई।
नाबालिक बच्ची की हालत नाजुक
अजीत और हीरालाल की 12 वर्षीय बहन छोटी सिंह हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे तत्काल जिला अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अत्यंत नाजुक है और वह अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रही है।
टक्कर में शामिल दूसरी बाइक पर नीरज सिंह और ईश्वर सिंह सवार थे। वे कुसमी तहसील से जाति प्रमाण पत्र बनवाकर लौट रहे थे। हादसे में नीरज सिंह को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। ईश्वर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
धूपगढ़ गांव में दो सगे भाइयों की मौत की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, प्रशासन की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ