हरित भारत परियोजना के अंतर्गत मझौली ब्लॉक में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत
मझौली - विश्व पर्यावरण दिवस पर हरित भारत परियोजना के अंतर्गत इंस्टीट्यूट फॉर लिवलीहुड रिसर्च एंड ट्रेनिंग (ILRT) द्वारा आज प्रज्ञा भवन, जनपद पंचायत मझौली में एक सप्ताह तक चलने वाले वृक्षारोपण अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम का आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम "Ending Plastic pollution globally" के संदेश को लेकर किया गया।
कार्यक्रम की संचालन ILRT से श्री संजय शर्मा द्वारा स्वागत वक्तव्य से हुई, जिसमें उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के उद्देश्यों और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार श्री दशरथ सिंह ने अपना वक्तव्य दिया पर्यावरण दिवास पर, नायब तहसीलदार श्री आशिष मिश्रा, एपीओ श्री अरविंद तिवारी, ब्लॉक प्रबंधक आजीविका मिशन ग्रामीण से श्री चंद्रकांत सिंह,श्री संजीव कुमार सिंह नोडल आजीविका मिशन ग्रामीण, रेंज अधिकारी श्री जी. एन. सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ताला से श्री आकाश सिंह चंदेल,सभी अधिकारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया गया।कृषि विभाग के प्रतिनिधियों सहित 10 ग्राम पंचायत के पंच सरपंच, सचिव , रोजगार सहायक और उत्पादक समूह की महिलाएं ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए वृक्षारोपण के महत्व तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम की दिशा में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन की शपथ भी ली गई ।
कार्यक्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल से दो विद्यार्थी — हर्ष श्रीवास्तव और हर्ष तावरी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने समुदाय और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए युवाओं की भागीदारी को रेखांकित किया।
ILRT के अन्य सदस्य श्री सतीशचंद मिश्रा,राकेश साहू, राजीव जायसवाल, राजबहोर दीवान और अमिता गुप्ता जी ने सक्रिय सहभागिता रही।
यह वृक्षारोपण अभियान आज मझौली से आरंभ होकर आगामी एक सप्ताह तक प्रतिदिन एक-एक पंचायत में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत बाँस, महुआ और कटहल के पौधों का रोपण किया जा रहा है, जो न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि ग्रामीण आजीविका को भी सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक संदेश देते हुए जनसामान्य को हरियाली बढ़ाने और प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया।


0 टिप्पणियाँ