एडीजीपी डीसी सागर बने स्पेशल डीजीपी,वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार सुधांशु द्विवेदी ने दी बधाई
भोपाल। सीनियर, तेजतर्राट, जांबाज आईपीएस अधिकारी राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित एडीजीपी पीएचक्यू डीसी सागर को मध्यप्रदेश का स्पेशल डीजीपी विशेष पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी डीसी सागर की यह पदोन्नति उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली एवं योग्यता आधारित महत्वपूर्ण उपलब्धि है। श्री सागर इसी माह अर्थात् जून के उत्तरार्ध में सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं। ऐसे में सेवा निवृत्ति के पूर्व उन्हें मिली इस पदोन्नति पर उनके इष्टमित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जाने- माने विश्लेषक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार सुधांशु द्विवेदी ने विशेष पुलिस महानिदेशक बनने पर डीसी सागर को बधाई देते हुए कहा है कि यह पदोन्नति प्रिय मित्र श्री सागर के उत्कृष्ट व्यक्तित्व एवं अनुकरणीय कृतित्व का सद्परिणाम है तथा श्री सागर ने सीनियर आईपीएस के रूप में हमेशा पुलिस विभाग की गरिमा और प्रतिष्ठा में उत्तरोत्तर वृद्धि में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। श्री द्विवेदी ने श्री सागर के उज्ज्वल भविष्य व सानंद- सुखमय जीवन की कामना भी की है। एसके साथ ही अन्य गणमान्य लोगों ने भी श्री सागर को पदोन्नति पर बधाई दी है।

0 टिप्पणियाँ