Kill Bill Panday: पैन इंडिया स्तर पर बनने जा रही एक नई एक्शन-ड्रामा फिल्म

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Kill Bill Panday: पैन इंडिया स्तर पर बनने जा रही एक नई एक्शन-ड्रामा फिल्म



Kill Bill Panday: पैन इंडिया स्तर पर बनने जा रही एक नई एक्शन-ड्रामा फिल्म

मुंबई: Sri Vaaraahi Chalana Citra Entertainment के बैनर तले बनने जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्म Kill Bill Panday अब प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है। यह फिल्म एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट होगी, जो हिंदी सहित अन्य प्रमुख भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी।

इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं Raaj Kumar, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी Rajashree ने संभाली है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर होंगे Rami Reddy, और एडिटिंग का काम Shaker के हाथों में है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म एक तेज़-तर्रार कहानी, दमदार किरदारों और उच्च तकनीकी गुणवत्ता के साथ दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।

Kill Bill Panday की टीम वर्तमान में लोकेशन फाइनलाइज़ेशन और कास्टिंग के अंतिम चरण में है। जल्द ही फिल्म की स्टार कास्ट और फर्स्ट लुक भी सार्वजनिक किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ