PM Kisan Yojna: मध्यप्रदेश के किसानों को मिलेंगे 2000 रुपए की जगह 4 हजार रुपए,यहां देख लें पूरी डिटेल
पीएम किसान योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। योजना की 20वीं किस्त का किसानों को लंबे समय से इंतजार है। इस बीच देश के इस राज्य के किसानों के लिए बड़ी अपेडट आई है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस राज्य के किसानों को केंद्र सरकार की ओर से 2000 और राज्य सरकार की ओर 2000, कुल मिलाकर 4000 रुपये मिलेंगे।
किस राज्य के किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के किसानों को इस बार 2000 की जगह 4000 रुपये मिलेंगे। मध्यप्रदेश किसानों को अब केंद्र सरकार की ओर से 2000 रुपये और राज्य सरकार की ओर से भी 2000 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि इसे लेकर अभी तक पूरी तरीके से पुष्टि नहीं हुई है।
कब आएगी PM Kisan की 20वीं किस्त?
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार पहले ये कहा जा रहा था कि पीएम किसान योजना की 20 वीं किस्त जून में आएगी। अब मीडिया रिपोर्ट की माने तो योजना से जुड़ी 20वीं किस्त का पैसा अगले हफ्ते तक आ सकता है। ये भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी आज जनसभा के दौरान 20वीं किस्त का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि इसे लेकर पुष्टि नहीं हुई है।
सभी किसान भाई-बहन को योजना से जुड़े पैसे डीबीटी (Direct Benefits Transfer) के जरिए दिए जाएंगे।
इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा?
जिन किसानों ने अब तक योजना के लिए ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC) नहीं किया है,उनके पैसे अटक सकते हैं। क्योंकि ई-केवाईसी करना बेहद जरूरी है। आप ई-केवाईसी बैंक जाकर या ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
बैंक खाता आधार से लिंक होना भी काफी जरूरी है, इसके बिना भी आपके पैसे अटक सकते हैं। आप ये कार्य अपने बैंक जाकर पूरा कर सकते हैं।
ई-केवाईसी के लए आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी, एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी इत्यादि की जरूरत होगी।
अगर आपने योजना में अप्लाई करते वक्त या केवाईसी के समय गलत डॉक्यूमेंट सबमिट करें तो भी किस्त अटक सकती है।
0 टिप्पणियाँ