सुधांशु द्विवेदी ने रिटायर्ड स्पेशल डीजीपी डीसी सागर के माता- पिता को अर्पित की श्रद्धांजलि
भोपाल। देश- प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार सुधांशु द्विवेदी ने मध्यप्रदेश के रिटायर्ड स्पेशल डीजीपी विशेष पुलिस महानिदेशक व पूर्व सीनियर आईपीएस राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत डीसी सागर के राजधानी भोपाल स्थित निज निवास पर पहुंचकर श्री सागर की दिवंगत माता जी श्रीमती ओंकारी देवी सागर को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने श्री सागर के पिता श्री अमीचंद सागर की 14वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उन्हें भी सादर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर युवा पत्रकार सुजीत रघुवंशी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्री सागर की माता जी का निधन गत 20 जून को हो गया था जबकि उनके पिता जी का निधन 2 जुलाई 2011 को हुआ था। जिस पर विगत 2 जुलाई 2025 को श्री सागर की माता जी के त्रयोदशी संस्कार कार्यक्रम के साथ श्री सागर के पिता जी की पुण्यतिथि भी 2 जुलाई 2025 को रही है।
0 टिप्पणियाँ