3 महीनों से जमीन की नकल पाने चक्कर काट रहा किसान,नकल शाखा के बाबू पर पैसा मागने का लगाया गंभीर आरोप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

3 महीनों से जमीन की नकल पाने चक्कर काट रहा किसान,नकल शाखा के बाबू पर पैसा मागने का लगाया गंभीर आरोप



3 महीनों से जमीन की नकल पाने चक्कर काट रहा किसान,नकल शाखा के बाबू पर पैसा मागने का लगाया गंभीर आरोप



रवि शुक्ला,मड़वास

मझौली उपखंड में रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं,कर्मचारियों अधिकारियों को वेतन और अन्य सुविधाएं मिलने के बाद भी रिश्वत की मांग करते हैं जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं,ऐसा ही एक मामला मड़वास तहसील से आया है एक किसान रिनंबरिंग सूची की नकल के लिए 3 महीने से तहसील के चक्कर काट रहा है लेकिन अभी तक नकल नहीं मिली।वहीं नकल शाखा के बाबू पर पैसा मांगने का भी गभीर आरोप लगाया है।

पीड़ित किसान नारेंद्र तिवारी पिता अनुसुईया तिवारी निवासी हिनौता ने बताया की मड़वास उप लोकसेवा केंद्र में 15 अप्रैल 2025 को रिनंबरिंग सूची की नकल के लिए आवेदन किए थे, लेकिन आज दिनांक तक नहीं मिली,जब हमने उपलोक सेवा केंद्र में पता किया तो बताया गया की अभी तहसील से आया ही नहीं, जैसे ही आ जायेगा तो देंगे, पीड़ित ने बताया की तहसील में पदस्थ नकल शाखा के बाबू श्री कुमार पांडेय के पास पता करने जाता हूं कि हमारी नकल उप लोकसेवा केंद्र में क्यों नहीं जा रही तो उनके द्वारा पैसे की मांग की जाती, बोलते हैं की कुछ खर्चा पर्चा दीजिए। आरोप लगाते हुए श्री तिवारी ने बताया कि बिना पैसे के उनके द्वारा नकल जारी नहीं किया जाता,जो पैसा दे देता है तो उनका काम दो दिन में हो जाता है। हम पैसा नहीं दिए तो कई महीनों से तहसील के चक्कर काट रहे हैं। आपको बता दें की लोक सेवा में आवेदन करने के 21 के अंदर नकल जारी कर देना चाहिए लेकिन नकल शाखा के बाबू की मनमानी से किसान परेशान हो रहे हैं। मामला जो कुछ भी यह तो जांच का विषय है,अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशन के बाद पीड़ित किसान को नकल मिलता है या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ