रेत माफियाओं पर मड़वास पुलिस का शिकंजा: अवैध रेत से भरा 407 वाहन जप्त
सीधी
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मड़वास उनि0 भूपेश बैस के नेतृत्व में मड़वास पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे वाहन को जप्त कर एक आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। परिवहन में प्रयुक्त वाहन एवं रेत की कुल अनुमानित कीमत ₹10,10,000/- आंकी गई है।
यह है पूरा मामला
थाना प्रभारी मड़वास उनि0 भूपेश बैस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोतरा की ओर से एक पीले रंग का 407 वाहन, जिसमें अवैध रेत लोड है, भदौरा महखोर की ओर आ रहा है।
सूचना की तस्दीक हेतु मड़वास पुलिस द्वारा ग्राम भदौरा रेलवे फाटक के पास नाकेबंदी की गई। कुछ समय बाद वाहन क्रमांक MP53-GA-3411 आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चालक से पूछताछ की गई।
चालक ने अपना नाम दुर्गा प्रसाद साहू, पिता बाल्मीक साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी भदौरा, थाना मड़वास, जिला सीधी बताया। जब वाहन में लोड रेत के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
आरोपी का यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत दंडनीय पाया गया। अतः वाहन एवं रेत को जप्त कर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
थाना प्रभारी उनि0 भूपेश बैस
सहायक उप निरीक्षक राजकुमार सिंह
सहायक उप निरीक्षक संजय सोनी
आरक्षक मोनू राठौर

0 टिप्पणियाँ