पांडेय बाबू को आमजन से जुड़े कार्य से हटाने सीधी कलेक्टर ने मड़वास तहसीलदार को लिखा था पत्र
मझौली
मड़वास तहसील में पदस्थ बाबू श्री कुमार पांडेय की मनमानी से किसान परेशान हो रहे हैं ये घूसखोरी को अड्डा बना दिए जिससे लोगों का काम समय से नही हो पा रहा है, श्री पांडेय की मनमानी आज से नहीं कलेक्टर के पत्र से ऐसा लगता है जबसे मड़वास तहसील में पदस्थ हुए हैं तब से चला आ रहा है जो पत्र सीधी कलेक्टर का हमारे हाथ लगा है उसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि ग्रामीणों ने सीधी कलेक्टर से शिकायत किए थे जिसको संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने आदेश क्रमांक 413 / 3 बी स्थापना 2024 दिनांक 13.8.2024 को मड़वास तहसीलदर को पत्र भेज उल्लेख किया गया कि श्री कुमार पांडेय तहसील कार्यालय मड़वास में पदस्थ लिपिक ग्रेड सहायक ग्रेड 3 के विरुद्ध आमजन मड़वास द्वारा शिकायत करने से तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिकों के मध्य पृथक से कार्य विभाजन आदेश जारी करने निर्देश दिया गया था जिसमें उल्लेख किया गया है श्री पांडेय को हटाकर किसी ऐसे पद में दिया जाए जिसमें आम जन से जुड़े न्यायालीन कार्य न हो, जिससे न्यायालय की गरिमा बनी रहे, इसके बावजूद भी श्री पांडेय में न तो कोई सुधार हो पा रहा है न उन्हें ऐसा कार्य दिया गया जहां आम जन से जुड़े कार्य न होता हो। आपको बता दें की श्री पांडेय को ईडब्ल्यूएस और नकल का काम दिया है। इस पत्र की हकीकत क्या है यह तो जिम्मेदार अधिकारी ही बता पाएंगे लेकिन जिस तरह से पत्र में उल्लेख किया गया कि इनके कार्य से न्यायालीन कार्य की गरिमा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। तहसील में पदस्थ पांडेय बाबू के कारनामे जिला प्रशासन को भी पता है। अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कुछ कार्यवाही करते हैं।

0 टिप्पणियाँ