मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक खड़ौरा द्वारा ग्राम पंचायत दादर में री केवाईसी शिविर का किया गया आयोजन
मझौली
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, सभी पात्र जमा बैंक खाते (सामान्य जमा खाते, चालू खाते एवं प्रधानमंत्री जनधन खाते जिनको खाता खोले हुए 10 वर्ष या उससे अधिक हो गए है) में नियामक अनुपालन एवं ग्राहक सम्बन्धी जानकारी की सटीकता बनाए रखने हेतु RE KYC अनिवार्यतः करवाने के लिए पंचायत स्तर पर बैंकों द्वारा शिविरों के आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा खड़ौरा द्वारा ग्राम पंचायत भवन दादर में RE KYC का शिविर आयोजित किया गया। RE KYC अभियान को दृष्टिगत मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय इंदौर से महाप्रबंधक (सतर्कता) अनूप सक्सेना , क्षेत्रीय कार्यालय सीधी से क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष पाण्डेय, अधिकारीगण श्री कुमार निशांत एवं अभिषेक यादव, शाखा प्रबंधक खड़ौरा श्री संकेत पराते उपस्थित हुए। महाप्रबंधक द्वारा ग्राम पंचायत दादर में उपस्थित ग्राहकों को रीकेवायसी से संबंधित प्रेरक एवं महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। उक्त कैंप में शाखा के कियोस्क संचालकों द्वारा उपस्थित हुए समस्त ग्राहकों के REKYC फॉर्म भरवाकर REKYC करवाया गया। उक्त कैंप में उपसरपंच रोहित मिश्रा, सचिव चिंतामणि पनिका, ग्रा.रो.स. प्रदीप सिंह तथा अन्य पंचायत कर्मी, शाखा खड़ौरा से रुक्मकेश दाहिया, आजीविका मिशन CRP राजकिशोर एवं लक्ष्मण, बैंक सखी गुजरतिया व राजकली, तथा शाखा खड़ौरा के कियोस्क संचालक धीरेश, अजय, रामनरेश, रवि आदि मौजूद रहे।
उक्त कार्यक्रम पश्चात ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में बैंक के महाप्रबंधक श्री सक्सेना द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

0 टिप्पणियाँ