अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह पर सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1.12 करोड़ का मशरुका किया गया जब्त
झारखंड सप्लाई से पहले ही धर दबोची गई शराब की बड़ी खेप
सीधी
नवागत पुलिस अधीक्षक सीधी श्री संतोष कोरी के पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना बहरी पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह पर बड़ी कार्यवाही करते हुए करोड़ों की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है।
घटना का विवरण
दिनांक 25.09.2025 को थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राजेश पांडेय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर क्रमांक सीजी-04-पीजे-2105 से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब झारखंड ले जाई जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनएच-39 पाठक ढाबा के पास घेराबंदी की।
पुलिस को देखकर चालक ने भागने का प्रयास किया, किंतु सतर्कता से दबोच लिया गया। कंटेनर की तलाशी लेने पर कुल 690 पेटी (16,140 बोतल / लगभग 6124 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹82,80,000/- आँकी गई।
बरामद शराब में प्रमुख रूप से –
मैकडावल नं. 1 व्हिस्की (350ml व 180ml पैकिंग)
इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (180ml, 350ml व 750ml पैकिंग) शामिल हैं।
कुल 690 पेटी (16,140 बोतल / लगभग 6124 लीटर अनुमानित कीमत लगभग ₹82,80,000/-
वाहन कंटेनर (कीमत ₹30 लाख) एवं मोबाइल (कीमत ₹10,000/-) सहित कुल जब्ती लगभग ₹1,12,90,000/- की गई है।
गिरफ्तार आरोपी: ओम प्रकाश विश्नोई, निवासी कोटड़ा, जिला जालौर (राजस्थान)।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का संकल्प व प्रशंसा
नवागत पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी ने अवैध मादक पदार्थों पर रोक लगाने हेतु लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में यह कार्रवाई की गई, जो जिले की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में से एक है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्रवाई में शामिल संपूर्ण टीम की प्रशंसा करते हुए उनके उत्साहवर्धन हेतु उचित पुरस्कार की घोषणा भी की गई है।
टीम का योगदान
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उप निरीक्षक एस.एल. वर्मा, सउनि जे.एन. श्रीवास्तव, प्र.आर. रामसुन्दर साकेत, आर. प्रभात तिवारी, आर. अवधेश कुशवाहा सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

0 टिप्पणियाँ