टिकरी सेंधमारी अपडेट, 32,000 हजार नकदी समेत जेवरात किए पार,अज्ञात चोरों की तलाश जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टिकरी सेंधमारी अपडेट, 32,000 हजार नकदी समेत जेवरात किए पार,अज्ञात चोरों की तलाश जारी



टिकरी सेंधमारी अपडेट, 32,000 हजार नकदी समेत जेवरात किए पार,अज्ञात चोरों की तलाश जारी 




मड़वास थाना अंतर्गत ग्राम टिकरी में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर घर में रखा पूरा सामान लेकर रफूचक्कर हो गए, पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रोज दिन की तरह रात्रि खाना खाकर सपरिवार सो गये थे। मै, पत्नी श्रीवती साकेत व लडकी सोनम साकेत एक कमरे में और मेरी मां फुलवती साकेत के साथ लडका रामचंद साकेत दूसरे कमरे में सोये थे तथा लडका अकेले अलग कमरे में सोया था। जिस घर में बक्सा रखा था उस कमरे में कोई नहीं सोया था।

05.00 बजे सुबह लडका लक्ष्मण साकेत मुझे जगाया और बताया कि घर के दीवाल में छेद है तब मैं जिस कमरे में बक्सा रखा था उस कमरे में गया देखा कि बक्सा एवं कमरे में रखे कई बैग नही थे। तब मैं घर के बाहर निकल कर देखा तो एक तरफ बैग, कपडा एवं रिकार्ड (अंकसूची व अन्य दस्तावेज) पडे मिले । तब मैं, बैग में रखा पुरानी इस्तेमाली दो जोडी चादीं की पायजेहर, एक जोडी चादीं की पायल, एक नग सोने की लाकेट, 10 नग चांदी की मुंदरी, तीन नग सोने की फुलिया, दो नग चांदी की मुदरी (हाथ की), बक्सा में रखा 10 नग फूल लोटा, 12 नग फूल थाली तथा कुल्हण में रखा लगभग 1000 रूपये तथा पर्स में रखा नगदी 31000 अज्ञात व्यक्ति दरम्यानि रात्रि समय करीबन 02.00 बजे से 03.00 बजे घर की दीवाल खोदकर उक्त समान चोरी कर ले गया है,

टिकरी में फिर हुए चोर सक्रिय सेंध मार कर 32000 हजार नगदी और जेवरात किए पार

 पुलिस थाना मड़वास सहायता केंद्र टिकरी में राम सिया साकेत। पिता रामखेलावन साकेत। के यहां आज रात करीब 2:30 बजे सेंध मार कर चोरी ने बक्सा में रखे रुपए और जेवरात लेकर चंपत हो गए बताया गया कि जिस बक्से में पैसा और जेवरात रखा था उसी बक्से में लड़का मोबाइल चला रहा था 1:30 बजे के करीब बहन आई और मोबाइल लेकर अपने कमरे में चली गई उसी समय लड़का वहां से उठकर वह भी दूसरे कमरे में सोने चला गया 2:30 बजे के करीब पहले तो ठाठ पर चढ़कर खपड़ा खोले लेकिन जब उसे जुगाड़ नहीं हुई तो सेंध मार कर घर के अंदर घुसकर बक्से में रखा पैसा और जेवरात लेकर भाग गए। सुबह जब जानकारी हुई इधर-उधर ढूंढने लगे तो कुछ दूर पर जाकर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला जेबरात और पैसे नहीं थे बाकी सामान बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर तलाश शुरू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ