मझौली: जादू टोना के शक में जेठ ने कुल्हाड़ी से हमला कर भयाहू को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली: जादू टोना के शक में जेठ ने कुल्हाड़ी से हमला कर भयाहू को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार


मझौली: जादू टोना के शक में जेठ ने कुल्हाड़ी से हमला कर भयाहू को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

मझौली

मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोदारी में जेठ ने अपनी सगी भयाहू को टांगी से मारकर मौत के घाट उतार दिया 
 जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर लगभग 11:30 बजे 40 वर्षीय महिला बिट्टी पति शिवकुमार यादव बकरियां चराने जंगल गई थी। देर दोपहर उसकी लहूलुहान हालत में लाश जंगल में पाई गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई,मृतिका बकरी चराने गई थी बारिश से बचने के लिए छाता और बकरियों को चराने के लाठी थी जो उसके पास पड़ी मिली.
ग्रामीणों व परिजनों द्वारा बताया गया कि रोजाना की तरह आज 15 सितम्बर 2025 को भी मृतिका विट्टी बाई पति शिवकुमार यादव निवासी बोदारी टोला थाना मझौली उम्र लगभग 40 वर्ष बकरी लेकर जंगल में चराने गई थी तभी लगभग 10 से 11 बजे के करीब वहीं जंगल में ही उसका जेठ रामकुमार पिता रामकरण यादव निवासी ग्राम बोदारीटोला थाना मझौली उम्र लगभग 40 से 45 पहुंच मृतिका को कुल्हाड़ी लिए घेरने लगा महिला के सोर मचाने पर एक वृद्ध रामनाथ पिता गजाधर यादव जो गाय गया चरा रहा था दौड़ते हुए आया। उसके पास पहुंचते पहुंचते युवक महिला पर कुल्हाड़ी से वार पर वार कर वृद्ध की ओर दौड़ा तब वृद्ध तेज आवाज लगाते हुए तेजी से भाग निकला मौका पाकर आरोपी भी वही घने जंगल में भाग निकला।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मझौली थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया कर स्थल पंचानमा तैयार कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया,
मझौली थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया की बकरी चराने गई महिला का शव की जानकारी डायल 112 में मिली थी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच जांच विवेचना शुरू कर दी थाना प्रभारी ने आगे बताया की मृतिका का जेठ जादू टोने के शक में अपनी भयाहु को टांगी से मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया पुलिस ने आरोपी को पकड़ने जंगल में घेरा बंदी कर तलाश शुरू कर दी थाना प्रभारी के सक्रियता से और सूझबूझ से आरोपी को घने जंगल गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ