कुसमी में नियम विरुद्ध तरीके से प्राइवेट स्कूलों का संचालन,खपरैल भवन में चल रही स्कूल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुसमी में नियम विरुद्ध तरीके से प्राइवेट स्कूलों का संचालन,खपरैल भवन में चल रही स्कूल



कुसमी में नियम विरुद्ध तरीके से प्राइवेट स्कूलों का संचालन,खपरैल भवन में चल रही स्कूल


कुसमी

किसी भी देश के विकास में शिक्षा का स्थान सर्वोपरि होता है। लेकिन इसी शिक्षा को अधिकांश स्कूलों में अब व्यवसाय में परिवर्तित कर दिया गया है। हालात यह हैं कि शिक्षा कारोबारी धीरे-धीरे पूरे धौहनी विधानसभा में पैर पसारते जा रहे हैं। कई ऐसे विद्यालय हैं जहां मनमानी तरीके से फीस वसूल रहे हैं,

 ऐसा प्रतीत होता है कि स्कूल संचालक और ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से पोर्टल पर मनगढ़ंत जानकारी फीड़ कर विभाग को गुमराह किया जा रहा है. और मान्यता धड़ल्ले से मिल जाती है.
 धौहनी विधानसभा में गली कूचों में चाय-पान की दुकानों जैसे स्कूल खोले गए हैं, स्कूलों में सुविधा के नाम पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन फीस भारी भरकम वसूली जा रही है. 
ऐसा ही मामला कुसमी से है जहां सरस्वस्ती शिशु मंदिर गोतरा खपरैल भवन में संचालित किया जा रहा है जबकि यह विद्यालय रोड के किनारे संचालित है. इसके बावजूद भी जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है. या फिर नजरंदाज कर दिया जाता है.

बीआरसीसी का बेतुका बयान 


जब इस संबंध में कुसमी बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी से फोन पर बात की गई तो उनके द्वारा बेतुका बयान दिया गया उनके द्वारा कहा गया कि इस तरह कुसमी में कई विद्यालय हैं,इसके बाद नेटवर्क का बहाना बना फोन काट दिया गया, इनके बयान से यह साफ जाहिर हो रहा है की इनके सह से नियम विरुद्ध तरीके से स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, मामला जो कुछ भी यह तो जांच का विषय है,अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार क्या कुछ कार्यवाही करते हैं।


विस्तृत खबर अगले अंक में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ