नकल करने से रोकने पर अतिथि शिक्षक पर छात्रों ने किया प्राण घातक हमला,अस्पताल में इलाज जारी
सीधी
आज एक ऐसी खबर जिसको पढ़कर आपका सिर नीचे हो जाएगा, जिस गुरु ने पढ़ा लिखाकर अपने पैर में खड़ा करने का काम करता है अच्छा संस्कार देता है ताकि हमारे पढ़ाए हुए बच्चे जहां भी रहें नाम रोशन करते रहें, गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊंचा रहता है,लेकिन सीधी जिला आज शर्मशार हो गया, एक अतिथि शिक्षक पर छात्रों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसका उपचार जारी है,
मामला सीधी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपुर का है जहां अथिति शिक्षक पर उस समय प्राण घातक हमला हो गया जब शिक्षक ने त्रैमासिक मासिक परीक्षा में छात्रों को नकल करने से रोक दिया जहां गुस्साए छात्रों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद धारदार हथियार से स्कूल परिसर में पहुंचकर नकल रोकने वाले शिक्षक को धारदार हथियारों से प्रहार कर दिया जहां शिक्षक को गंभीर चोटे आई है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है मिली जानकारी अनुसार घायल अतिथि शिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह छात्र पूर्व से ही उद्दंड प्रवृत्ति के थे जो उनको त्रैमासिक मासिक परीक्षा में मेरे द्वारा नकल करने पर उक्त घटना को अंजाम दिया गया जिसमे 3 छात्र स्कूल के थे जिन्होंने 3 बाहर के भी दोस्तों को बुलाकर परीक्षा के दौरान ही गुस्साए छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया अतिथि शिक्षक के मुताबिक शिक्षक पर चाकू से कई हमले किए गए लेकिन दो चक्कू ही शिक्षक के सर में लगे चाकू के अन्य घाव भी शरीर के विभिन्न अंगों में लगे हैं सर बुरी तरह से फट गया और काफी मात्रा में ब्लड का रिसाव भी हो रहा था । जिनका इलाज सीधी जिला अस्पताल में चल रहा है।

0 टिप्पणियाँ