सीधी:झोलछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत,डॉक्टर मौके से फरार
सीधी जिले के मयापुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के दौरान लापरवाही से महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार तैबूनिशा पति बदरुद्दीन उम्र लगभग 30 वर्ष ग्राम कुंजुन कला की निवासी जिसका इलाज मायापुर में अवैध बंगाली डॉ. विश्वास के यहां कराया जा रहा था, परिजनों को बताया कि महिला को सुबह उल्टी दस्त चालू हुआ।
जहां ऑटो से लाकर मायापुर में डॉक्टर विश्वास के यहां इलाज के लिए लाया और डॉक्टर के द्वारा बोतल और रसुई लगाई गई। इसके बाद चाय, बिस्कुट दी गई। इसके बाद महिला की
मृत्यु हो गई, जहां मृत्यु होने के बाद अवैध झोलाछाप बंगाली डॉक्टर क्लीनिक से फरार हो गया। मौके पर बहरी पुलिस पहुंचकर मोर्चे को संभाल अभी तक डॉ. विश्वास क्लीनिक से फरार बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि बंगाली डॉक्टर के इलाज से महिला की मृत्यु हुई है, वहीं महिला के पति का कहना है कि मेरे द्वारा डांक्टर से पूंछा गया कि अगर आप बचा सकते हैं इलाज कर सकते हैं तो ठीक है नहीं मैं जिला अस्पताल सीधी ले जाऊंगा तो डॉक्टर विश्वास बंगाली के द्वारा बोला गया कि नॉर्मल है दो-चार घंटे में ठीक हो जाएगी। वहीं 2 घंटे बाद इलाज समय ही महिला की मृत्यु हो गई।

0 टिप्पणियाँ